Loading election data...

Bhai Dooj 2024 Gift Ideas: बहनों को देने के लिए सस्ते गिफ्ट आइडिया, काम की है ये चीज

Bhai Dooj 2024 Gift Ideas: भाई दूज के मौके पर अगर आप अपनी बहन को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो इस बार आप उसे उसकी पसंद का गिफ्ट दे सकते हैं. अपनी बहन के लिए गिफ्ट पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है.

By Bimla Kumari | November 1, 2024 2:07 PM

Bhai Dooj 2024 Gift Ideas: भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हिंदू धर्म में दो अहम त्योहार हैं. पहला रक्षाबंधन और दूसरा भाई दूज, दोनों ही त्योहारों के मौके पर बहन और भाई दोनों एक-दूसरे की लंबी उम्र की कामना करते हैं और एक-दूसरे की रक्षा का वादा करते हैं. इस बार भाई दूज 3 नवंबर को मनाया जा रहा है. भाई दूज के मौके पर बहनें अपने भाई की पूजा करती हैं और उनके माथे पर तिलक लगाती हैं. दोनों एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं.

भाई दूज के मौके पर अगर आप अपनी बहन को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो इस बार आप उसे उसकी पसंद का गिफ्ट दे सकते हैं. अपनी बहन के लिए गिफ्ट पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. कम पैसे में भी आप अपनी बहन को पसंद की चीजें गिफ्ट कर सकते हैं.

also read: Chhath Puja 2024: क्या अविवाहित लड़की छठ पूजा का व्रत कर सकती है?, जानिए

झुमके

Bhai dooj 2024 gift ideas: बहनों को देने के लिए सस्ते गिफ्ट आइडिया, काम की है ये चीज 4

बहनों को झुमके या ज्वेलरी पसंद होती है. आप उन्हें ऐसी एक्सेसरीज गिफ्ट कर सकते हैं. भाई दूज पर बहनों को झुमके, कंगन, चोकर आदि जैसे आभूषण उपहार में दिए जा सकते हैं. यह बजट में उपलब्ध होंगे.

स्किनकेयर उत्पाद

भाई दूज पर आप अपनी बहन को स्किनकेयर आइटम उपहार में दे सकते हैं. आप अपनी बहन को मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन, फेस पैक या अन्य स्किनकेयर उत्पाद उपहार में दे सकते हैं. यह बजट में उपलब्ध होंगे और बहन के लिए उपयोगी होंगे.

मेकअप प्रोडक्ट

ज्यादातर लड़कियों को मेकअप उत्पाद पसंद होते हैं. आप उन्हें बजट मेकअप आइटम उपहार में दे सकते हैं. नेल पेंट, लिप ग्लॉस, लिपस्टिक काजल आदि जैसे मेकअप आइटम आपकी बहन के काम आएंगे.

Bhai dooj 2024 gift ideas: बहनों को देने के लिए सस्ते गिफ्ट आइडिया, काम की है ये चीज 5

also read: Bhai Dooj 2024 Kurti Fashion: भाई दूज पर पहनें ये ट्रेंडी…

पर्स

भाई दूज पर आप अपनी बहन को हैंडबैग, पर्स या क्लच उपहार में दे सकते हैं। यह बहन के लिए एक जरूरी वस्तु है. वह आपके द्वारा दिए गए पर्स का इस्तेमाल कॉलेज, ऑफिस, बाजार आदि कहीं भी कर सकेगी.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version