17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhai Dooj Sleeveless Suit Fashion: ये डिजाइनर स्लीवलेस सूट लगेंगे बेहद खूबसूरत, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन

भाई दूज के खास मौके पर पहनें ये डिजाइनर स्लीवलेस सूट, जो पारंपरिक और आधुनिकता का खूबसूरत मेल है, और पाएं एक ट्रेंडी लुक

Bhai Dooj Sleeveless Suit Fashion: भाई दूज का त्योहार न केवल भाई-बहन के रिश्ते का जश्न मनाने का अवसर है, बल्कि इसे स्टाइल और फैशन के साथ मनाने का भी समय है. इस खास दिन पर खूबसूरत स्लीवलेस सूट का ट्रेंड चलन में है, जो न केवल आरामदायक हैं बल्कि पारंपरिक और आधुनिकता का सुंदर मिश्रण भी प्रदान करते हैं. अगर आप भाई दूज पर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो स्लीवलेस सूट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

 1. मिनिमलिस्टिक स्लीवलेस सूट

Bhai Dooj Sleeveless Suit 1
Bhai dooj sleeveless suit fashion: ये डिजाइनर स्लीवलेस सूट लगेंगे बेहद खूबसूरत, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन

   मिनिमल डिजाइन का ये स्लीवलेस सूट हल्के कपड़े और साधारण रंगों में उपलब्ध है, जो एक सॉफ्ट लुक देता है. मिनिमलिस्टिक स्लीवलेस सूट न केवल देखने में आकर्षक है, बल्कि इसे पहनकर आप पूरे दिन सहज महसूस कर सकती हैं. यदि आप सिंपल और एलिगेंट लुक पसंद करती हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए एकदम सही है.

Also Read:Latest Saree Design 2024: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी ये फैशनेबल साड़ियां

 2. मिरर वर्क स्लीवलेस सूट

Bhai Dooj Sleeveless Suit 2
Bhai dooj sleeveless suit fashion: ये डिजाइनर स्लीवलेस सूट लगेंगे बेहद खूबसूरत, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन

   भाई दूज पर थोड़ा ब्लिंग लाना चाहती हैं तो मिरर वर्क के स्लीवलेस सूट परफेक्ट ऑप्शन हैं. मिरर वर्क वाले सूट में एक अलग ही चमक होती है जो त्योहार के मौके पर खूबसूरती से फिट होती है. इस तरह का सूट शिफॉन, सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक में बेहद स्टाइलिश लगता है.

Also Read:  पुरानी बनारसी साड़ी से बनावायें चनिया चोली

 3. फ्लोरल प्रिंट स्लीवलेस सूट

Bhai Dooj Sleeveless Suit 3
Bhai dooj sleeveless suit fashion: ये डिजाइनर स्लीवलेस सूट लगेंगे बेहद खूबसूरत, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन

   फ्लोरल प्रिंट का फैशन कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है. भाई दूज पर फ्लोरल प्रिंट का स्लीवलेस सूट पहनकर आप एक फ्रेश और आकर्षक लुक पा सकती हैं. फ्लोरल प्रिंट वाले सूट विशेषकर समर वाइब्स और त्योहार की खुशी में चार चांद लगाते हैं.

Also Read:Latest Saree Design 2024: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी ये फैशनेबल साड़ियां

 4. एथनिक एंब्रॉयडरी स्लीवलेस सूट

Bhai Dooj Sleeveless Suit 4
Bhai dooj sleeveless suit fashion: ये डिजाइनर स्लीवलेस सूट लगेंगे बेहद खूबसूरत, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन

   यदि आप कुछ ट्रेडिशनल स्टाइल की तलाश में हैं, तो एथनिक एंब्रॉयडरी स्लीवलेस सूट ट्राई कर सकती हैं. यह डिजाइन आपके लुक को एक रॉयल टच देता है और साथ ही पारंपरिक भी लगता है. भाई दूज जैसे खास मौके पर इस तरह का सूट आपको एक अलग ही पहचान देगा.

Also Read:Bhai Dooj 2024 Kurti Fashion: भाई दूज पर पहनें ये ट्रेंडी कुर्ती देखें डिजाइन

 5. पेप्लम स्टाइल स्लीवलेस सूट

Bhai Dooj Sleeveless Suit
Bhai dooj sleeveless suit fashion: ये डिजाइनर स्लीवलेस सूट लगेंगे बेहद खूबसूरत, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन

   स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो पेप्लम स्टाइल स्लीवलेस सूट आपके लिए परफेक्ट है. इस तरह के सूट में कमर पर फ्लेयर होता है जो आपको स्टाइलिश लुक देता है. यह लुक आपको पारंपरिक के साथ मॉडर्न टच भी देगा.

कैसे चुनें सही स्लीवलेस सूट?

सही सूट का चयन करते समय अपने शरीर के प्रकार, आराम और रंग को ध्यान में रखना जरूरी है. अगर आप स्लिम फिट हैं, तो पेप्लम और मिरर वर्क सूट आपके लुक को और भी आकर्षक बनाएंगे. वहीं, फ्लोरल और मिनिमल डिजाइन कंफर्ट और स्टाइल का अच्छा विकल्प है.

इस भाई दूज पर स्लीवलेस सूट एक फैशनेबल और अनोखा चयन है, जो आपको स्टाइलिश के साथ-साथ फेस्टिव लुक देगा.

Also Read:Bhai Dooj Pakistani Suit Design: भाई दूज पर पहनें ये डिजाइनर पाकिस्तानी सूट

Also Read: Bhai Dooj 2024 Anarkali look: भाई दूज पर पहनें ये अनारकली सूट, एथनिक लुक में लगाएं चार चांद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें