23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhai Dooj 2024 Anarkali look: भाई दूज पर पहनें ये अनारकली सूट, एथनिक लुक में लगाएं चार चांद

भाई दूज पर अनारकली सूट पहनें और पाएं एक शाही लुक, जो सभी की नजरें आप पर टिकाए रखेगा. जानें बेहतरीन अनारकली डिजाइन जो आपको देंगे खास अंदाज.

Bhai Dooj 2024 Anarkali look: भाई दूज का त्योहार भाइयों और बहनों के रिश्ते को मनाने का विशेष अवसर होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और खुशियों की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं. ऐसे में इस खास दिन पर सुंदर दिखने के लिए अनारकली सूट एक शानदार विकल्प हो सकता है.

अनारकली सूट की खासियत यह है कि यह न सिर्फ पारंपरिक होता है बल्कि ट्रेंडी भी, जो आपको एक शाही लुक देने में मदद करता है. चलिए जानते हैं कि भाई दूज पर कौन-कौन से अनारकली सूट के डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं. 

1. पेस्टल कलर अनारकली सूट

Anarkali Suit 4
Bhai dooj 2024 anarkali look: भाई दूज पर पहनें ये अनारकली सूट, एथनिक लुक में लगाएं चार चांद

पेस्टल कलर इन दिनों फैशन में छाए हुए हैं. पेस्टल रंगों में पिंक, ब्लू, पिस्ता ग्रीन, और बेबी येलो जैसे रंगों में अनारकली सूट आपको एक रॉयल लुक देंगे. इस तरह के सूट का चयन कर आप भाई दूज पर ट्रेडिशनल और क्लासिक लुक पा सकती हैं.

2. हैंड वर्क अनारकली सूट

Anarkali Suit 3
Bhai dooj 2024 anarkali look: भाई दूज पर पहनें ये अनारकली सूट, एथनिक लुक में लगाएं चार चांद

हैंड वर्क वाले अनारकली सूट भाई दूज जैसे त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट हैं. इन पर किया गया सिल्वर या गोल्डन थ्रेड वर्क आपको खास लुक देने में मदद करता है. साथ ही, ये सूट आपको सादगी और आकर्षण का बेहतरीन संगम प्रदान करते हैं.

Also Read:Latest Saree Design 2024: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी ये फैशनेबल साड़ियां

3. फ्लोर लेंथ अनारकली सूट

Anarkali Suit 2
Bhai dooj 2024 anarkali look: भाई दूज पर पहनें ये अनारकली सूट, एथनिक लुक में लगाएं चार चांद

फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में आप खुद को महारानी जैसा महसूस करेंगी. यह स्टाइल न केवल आपके लुक में ग्रेस जोड़ता है, बल्कि आपके व्यक्तित्व को भी एक अलग ही आकर्षण प्रदान करता है. इस सूट को सिल्वर या गोल्डन ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं.

4. मिरर वर्क अनारकली सूट

Anarkali Suit 1
Bhai dooj 2024 anarkali look: भाई दूज पर पहनें ये अनारकली सूट, एथनिक लुक में लगाएं चार चांद

अगर आपको भाई दूज पर कुछ हटकर पहनना है तो मिरर वर्क अनारकली सूट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसमें दी गई मिरर वर्क की चमक आपको भीड़ में अलग दिखाने का काम करती है और भाई दूज की खुशी में चार चांद लगा देती है.

Also Read:  पुरानी बनारसी साड़ी से बनावायें चनिया चोली

5. जॉर्जेट अनारकली सूट: ट्रेंडी लुक का तड़का

Anarkali Suit 5
Bhai dooj 2024 anarkali look: भाई दूज पर पहनें ये अनारकली सूट, एथनिक लुक में लगाएं चार चांद

जॉर्जेट फैब्रिक में बने अनारकली सूट हल्के और कंफर्टेबल होते हैं. अगर आपको हल्के-फुल्के आउटफिट में एक शाही लुक चाहिए तो जॉर्जेट अनारकली सूट बेस्ट रहेंगे. इन पर किया गया ज़री वर्क या एम्ब्रॉयडरी एक पारंपरिक लुक देता है.

भाई दूज पर अनारकली सूट पहनकर आप न केवल अपने लुक को पारंपरिक बना सकती हैं बल्कि एक फैशनेबल अंदाज में भी खुद को प्रस्तुत कर सकती हैं.

Also Read: Style Your Dupatta: दुपट्टा ऐसे करें स्टाइल

Also Read: Fashion tips: एकदम गुजराती टच देगी आपके लुक को ये ज्वेलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें