Bharat Gaurav Train: 24 अगस्त से भारत गौरव ट्रेन कराएगी रामायण यात्रा, जानें टिकट बुकिंग समेत सभी डिटेल्स

आईआरसीटीसी एक बार फिर से भारत गौरव ट्रेन का संचालन करने जा रही है. ये ट्रेन पहले की तरह अयोध्या से होकर नेपाल तक जाएगी. इस यात्रा में यात्री राम से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 11:55 AM

रामायण सर्किट पर भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train)की सफलता के बाद आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बार फिर से इस ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. ये ट्रेन इस बार नेपाल भी जाएगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन 24 अगस्त से फिर शुरू होगी. यह ट्रेन पहले की तरह अयोध्या से नेपाल के जनकपुर के लिए जाएगी.

इन स्थानों से होकर जाएगी ट्रेन

इस अनूठी यात्रा के दौरान यात्रियों को अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम जैसे भारत के विभिन्न धार्मिक और विरासत स्थलों पर ले जाया जाएगा. यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए इसकी अवधि 18 दिन से बढ़ाकर 20 दिन कर दी गई है.

इन मार्गो से गुजरेगी भारत गौरव ट्रेन

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलने वाली इस वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन का पहला चरण अयोध्या, भगवान श्री राम का जन्म स्थान होगा, जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर और नंदीग्राम में भारत मंदिर का दौरा किया जाएगा. यह ट्रेन जयनगर होते हुए जनकपुर जाएगी, जहां रात्रि विश्राम कर जानकी मंदिर और राम जानकी विवाह स्थल का दर्शन किया जाएगा.

सीतामढ़ी से रवाना होकर बक्सर जाएगी ट्रेन

सीतामढ़ी से रवाना होने के बाद यह ट्रेन बक्सर जाएगी, जहां श्री विश्वामित्र जी के आश्रम और रामरेखा घाट पर गंगा स्नान का कार्यक्रम होगा. ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा, जहां से पर्यटक बसों से सीता, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट सहित काशी के प्रसिद्ध मंदिरों की यात्रा करेंगे. इस दौरान काशी प्रयाग और चित्रकूट में रात्रि प्रवास होगा.

रामेश्वरम में इन पर्यटक स्थलों को घूमने का मिलेगा मौका

चित्रकूट से निकलने के बाद यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी, जहां पंचवटी और त्र्यंबकेश्वर मंदिर के दर्शन किए जा सकते हैं. नासिक के बाद प्राचीन शहर किश्किया इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान के जन्म स्थान पर अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक और विरासत मंदिरों के दर्शन किए जाएंगे. हम्पी के बाद रामेश्वरम इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा. रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर और धनुषकोडी के दर्शन का लाभ मिलेगा. रामेश्वरम से निकलने के बाद यह ट्रेन कांचीपुरम पहुंचेगी. जहां शिव काबी, विष्णु कयी और कामाक्षी माता मंदिर के दर्शन होंगे. इस ट्रेन का अंतिम चरण तेलंगाना राज्य में स्थित भद्राचलम होगा, जिसे दक्षिण का अयोध्या भी कहा जाता है. यह ट्रेन 20 दिन में दिल्ली पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन से करीब 8000 किमी का सफर पूरा किया जाएगा.

Also Read: Pitru Paksha 2022: अब सस्ते दामों में गया-वाराणसी जाकर पिंड दान कर सकेंगे लोग, IRCTC लाया है स्पेशल पैकेज
रामायण यात्रा के लिए इतना लगेगा शुल्क

यात्रियों को मनोरंजन और यात्रा की जानकारी देने के लिए ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है. प्रत्येक कोच में सुरक्षा के लिए स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी उपलब्ध रहेंगे. इस तरह के व्यक्ति को ट्रांजेक्शन करने के लिए 73500/- रुपये का परिवर्तन होता है. आईआरसीटीसी ने पेटीएम और रेजरपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं के साथ करार किया है, ताकि इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया जा सके और ग्राहकों के लिए और भी बहुत कुछ किया जा सके. भुगतान की कुल राशि 3, 6, 9, 12, 18 और 24 माह की किश्तों में पूरी करनी होगी, किश्तों में भुगतान की यह सुविधा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करने पर मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version