21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhimbetka Rock Shelter Tour: भीमबेटका की गुफाएं लुभाएंगी आपका मन, आप भी करिए ये ट्रिप प्लान

Bhimbetka Rock Shelter Tour, Madhya Pradesh Tourism: भीमबेटका गुफाएं चारों तरफ से विंध्य पर्वतमालाओं से घिरी हुईं हैं. भीमबेटका गुफाएं मध्य भारत के पठार के दक्षिणी किनारे पर स्थित विंध्याचल की पहाड़ियों के निचले छोर पर हैं. इसके दक्षिण में सतपुड़ा की पहाड़ियाँ आरम्भ हो जाती हैं.

Bhimbetka Rock Shelter, Madhya Pradesh Tourism: मध्य प्रदेश में घूमने के ढेर सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. इन्हीं ऑप्शन में से एक है भीमबेटका गुफाएं. भीमबेटका की गुफा मध्य प्रदेश भोपाल के दक्षिण-पूर्व में 45 किलोमीटर और मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में ओबेदुल्लागंज शहर से 9 किलोमीटर की दूरी पर विंध्य पहाड़ियों के दक्षिणी किनारे पर स्थित है. इन गुफाओं के दक्षिण में सतपुड़ा पहाड़ियों की क्रमिक श्रेणियाँ हैं. गुफाएं चारों तरफ से विंध्य पर्वतमालाओं से घिरी हुईं हैं, जिनका संबंध ‘नव पाषाण काल’ से है. भीमबेटका गुफाएं मध्य भारत के पठार के दक्षिणी किनारे पर स्थित विंध्याचल की पहाड़ियों के निचले छोर पर हैं. इसके दक्षिण में सतपुड़ा की पहाड़ियाँ आरम्भ हो जाती हैं.

Also Read: Best Tourist Places In MP: खजुराहो से लेकर ओरछा तक, ये हैं मध्य प्रदेश में घूमने लायक खास जगहें

भीमबेटका की खोज किसने की थी

भीमबेटका की गुफा हजारों साल पुरानी मानी जाती है या भारत के मध्य प्रदेश प्रांत के रायसेन जिले में स्थित है यह एक पुरापाषाण कालीन आवासीय पुरातात्विक स्थल है यह गोपाल विश्व भर में प्रसिद्ध है इसमें लगभग 600 गुफाएं हैं भीमबेटक का नाम महाभारत काल के भीम से पड़ा है. इस गुफा की सीन चित्र पुरापाषाण काल और मध्य पाषाण काल के माने जाते हैं भीमबेटका की गुफा विंध्याचल की पहाड़ी के निचले छोर पर स्थित है जिसके दक्षिण भाग से सतपुड़ा की पहाड़ियां प्रारंभ हो जाती है.

भीमबेटका क्यों प्रसिद्ध है

डीवीडी का की विशेषता यह है कि यह आदि मानव द्वारा बनाए गए शेर चित्र और सेल आश्रम के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है यहां की चट्टानों पर हजारों वर्ष पूर्व बनी चित्रकारी आज भी मौजूद है इसमें लगभग 600 गुफाएं पाई जाती है इन गुफाओं को यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया है वर्ष 2003 में विश्व धरोहर घोषित किया है.

भीमबेटका सभागार गुफा

कई गुफाओं में से, ऑडिटोरियम गुफा भीमबेटका स्थल की महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है. जो क्वार्ट्जाइट टावरों से घिरी कई किलोमीटर की दूरी से दिखाई देती हैं, ऑडिटोरियम रॉक भीमबेटका में सबसे बड़ा आश्रय है. रॉबर्ट बेड्नारिक ने प्रागैतिहासिक ऑडिटोरियम गुफा का वर्णन “कैथेड्रल-जैसे” वातावरण के साथ किया है, जिसमें “इसके गोथिक मेहराब और बड़े स्थान” शामिल हैं. इसकी रचना चार कार्डिनल दिशाओं से जुड़ी अपनी चार शाखाओं के साथ एक “समकोण क्रॉस” जैसा दिखती है. मुख्य प्रवेश द्वार पूर्व की ओर है. इस पूर्वी मार्ग के अंत में, गुफा के प्रवेश द्वार पर, एक पास-ऊर्ध्वाधर पैनल के साथ एक बोल्डर है जो विशिष्ट है, जो सभी दिशाओं से दिखाई देता है. पुरातत्व साहित्य में, इस बोल्डर को “चीफ रॉक” या “किंग्स रॉक” के रूप में वर्णित किया गया है. ऑडिटोरियम गुफा के साथ बोल्डर, भीमबेटका की केंद्रीय विशेषता है, इसके 754 नंबरों वाले शेल्टर दोनों तरफ कुछ किलोमीटर में फैले हुए हैं, और लगभग 500 स्थानों पर जहां रॉक पेंटिंग मिल सकती है.

भीमबेटका घूमने का सही समय

भीमबेटका घूमने के लिए सबसे अच्छा और आदर्श समय अक्टूबर से मार्च महीने का होता है. क्योंकि इस समय के दौरान जलवायु अनुकूल होती है और पर्यटक भीमबेटका में सुविधापूर्वक अपनी यात्रा सफल बना सकते है. हालाकि बारिश का मौसम भी यहा घूमने के लिए अच्छा माना जाता है. आप चाहे तो बारिश के मौसम में भी भीमबेटका की सैर पर बिना किसी झिझक के निकल सकते है.

भीमबेटका के आस पास कहां-कहां घूम सकते है

  • भोजपुर

  • भोपाल

  • होशंगाबाद

  • सलकनपुर माता मंदिर

भीमबेटका घूमने की एंट्री फीस

भीमबेटका आने वाले भारतीय नागरिकों के लिए प्रवेश शुल्क 10 रूपये प्रतिव्यक्ति और विदेशी नागरिकों के लिए यह शुल्क 100 रूपये प्रतिव्यक्ति निर्धारित है.

भीमबेटका कैसे पहुंचे

यदि आप भीमबेटका जाने का मन बना चुके है तो हम आपकों बता दें कि आप भीमबेटका फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने व्यक्तिगत साधन में से किसी का भी चुनाव अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है. यदि आपने भीमबेटका जाने के लिए फ्लाइट का चुनाव किया है तो हम आपको बता दें भीमबेटका का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट, भोपाल का राजा भोज एयर पोर्ट है. जो भीमबेटका से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर है. एयर पोर्ट से आप टैक्सी या स्थानीय साधन के माध्यम से आसानी से भीमबेटका पहुंच जाएंगे.

भीमबेटका ट्रेन से कैसे पहुंचे

भीमबेटका रॉक शेल्टर घूमने के लिए यदि आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते है तो हम आपको बता दें की इसके लिए आप हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर उतर सकते है. यहा से भीमबेटका की दूरी लगभग 38 किलोमीटर है. भोपाल जंक्शन पर भी उतर सकते है यहा से आपके पर्यटक स्थल भीमबेटका की दूरी लगभग 53 किलोमीटर है. यहा से स्थानीय साधन या भोपाल शहर में चलने वाली सिटी बस के माध्यम से आप अपने गंतव्य स्थान भीमबेटका पहुंच जाएंगे. इसके अलावा मंडीदीप और अब्दुल्लागंज रेलवे स्टेशन भी है लेकिन यहा पर अधिकतर ट्रेने नही रूकती है.

भीमबेटका रोड मार्ग से कैसे पहुंचे

यदि आप भीमबेटका जाने के लिए बस या अपने व्यक्तिगत साधन के माध्यम से जाना चाहते है तो आप रोड मार्ग से बहुत आसानी से पहुँच सकते है. होशंगाबाद रोड से 3 किलोमीटर की दूरी पर भीमबेटका पर्यटक स्थल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें