18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bijli Bill Kam Karne Ke Upay: इन छोटे-छोटे उपायों से करें बिजली का बिल आधे से भी कम, सालाना होगी हजारों बचत

Electricity Bill, Bijli Bill Kam Karne Ke Upay: बिजली का बिल ज्यादा आने से यदि आप भी परेशान हैं तो ऐसे कई छोटी-छोटी चीजें आपका हजारों रुपये सालाना बचा सकती हैं. बड़ी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह के सुविधाओं में कमी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Electricity Bill, Bijli Bill Kam Karne Ke Upay: बिजली का बिल ज्यादा आने से यदि आप भी परेशान हैं तो ऐसे कई छोटी-छोटी चीजें आपका हजारों रुपये सालाना बचा सकती हैं. बड़ी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह के सुविधाओं में कमी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

दरअसल, कई लोग भारी-भरकम बिजली के बिल के कारण टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, हीटर, कूलर जरूरत पड़ने पर भी इस्तेमाल करने से परहेज करते हैं. ऐसे लोगों को बस इन छोटे-छोटे उपायों से फायदे में रह सकते हैं.

बिजली बचाने के उपाय

  • छत के पंखों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो रेगुलेटर जरूर लगवाएं. कई बार ठंड लगने के बावजूद पंखे को उसी गति में चलने देने पड़ता है. जो बिजली भी अधिक उपयोग करता है.

  • संभव हो तो पुराने पंखे को हटाकर नए लाएं. पुराना पंखा 75 वाट का होता था, लेकिन अब नए मार्केट में मौजूद 35 वाट के पंखे काफी कम बिजली खपत करते हैं.

  • जरूरत न हो तो मोबाइल, कैमरे, लैपटॉप समेत अन्य चीजों के चार्जर को अनप्लग कर दें. यह बिजली खपत करते रहते हैं.

  • लाइट की जहां जरूरत न हो बंद कर दें. ऐसा करने से बिजली भी बचती है. इसके अलावा रात को सिर्फ टेबल लैंप ही जलाएं.

  • दिन में नैच्यूरल लाइट का ही उपयोग करें. कमरे में हल्के शेड के रंग लगवाएं. ऐसा करने से घर में ज्यादा रोशनी आती है और लाइटें जलानी की जरूरत कम पड़ती है.

  • कई बार बल्ब, ट्यूब लाइट, सीएफएल आदि में धूल जम जाने से भी लाइट कम आती है जिसके कारण दूसरा लाइट जलाना पड़ता है. ऐसे में बीच-बीच में सफाई करते रहें.

  • पहले वाले फिलामेंट वाले बल्ब अभी तक इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज ही हटा दें, दरअसल, आज के जमाने का 15 वाट का बल्ब ही पहले के जमाने के 100 वाट के बल्ब जितनी रोशनी देता है.

  • इलेक्ट्रिकल केटल या पानी गर्म करने की मशीन अथवा केतली का उपयोग करते हैं तो उसकी नियमित रूप से सफाई करें. कई बार साल्ट जम जाने से बिजली अधिक खर्च हो जाती है.

  • इलेक्ट्रिक आयरन वैसा लें जिसका टेम्परेचर बढ़ते ही ऑटोमेटिक बंद हो जाए. आयरन करते समय गीले कपड़ों पर इस्त्री ना करें. साथ ही साथ कपड़ों पर ज्यादा पानी भी ना छिड़कें. इससे भी बिजली अधिक खर्च होती है.

  • गीजर हमेशा चालू न रखें. गीजर का टेम्परेचर अधिक पर भी सेट न करें. साथ ही हो सके तो गैस वाले गीजर का इस्तेमाल करें.

  • कम्प्यूटर, टीवी, म्यूजिक सिस्टम आदि का काम न हो तो मेन स्विच बंद कर दें ऐसा करने से बिजली की खपत बचेगी.

  • अगर फिर भी कंप्यूटर प्रोसेस में है तो कम से कम मॉनिटर ऑफ करके भी बिजली की बचत कर सकते है.

  • इसके अलावा कंप्यूटर या लैपटाप को एनर्जी सेविंग मोड में चलाने से भी बिजली बचती है.

  • स्क्रीन सेवर का उपयोग करने से बचना चाहिए, इससे भी बिजली ज्यादा खपत होती है.

  • फ्रिज का दरवाजा बार-बार खोलने से भी बिजली की ज्यादा खपत होती है. इसके अलावा ज्यादा गर्म चीजें फ्रिज रखने से बचें. क्योंकि इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें