14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bipasha Basu Birthday: खूबसूरत दिखने के लिए बिपाशा की तरह डू इट योर सेल्फ रूल फॉलो करें, जानें सीक्रेट्स

Bipasha Basu Birthday: बिपाशा बसु की एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं और उनके लगभग 10 मिलियन फॉलोवर्स हैं. 7 जनवरी को उनके बर्थ डे पर जानें उनके कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स जो वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर करती रहती हैं.

बिपाशा बसु वैसे तो पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जो लोग सोशल मीडिया हैंडल पर बिपाशा बसु को फॉलो करते हैं, वे जानते हैं कि उनके पास सुंदरता और फिटनेस के टिप्स भरे पड़े हैं जिसका लाभ कोई भी उठा सकता है. आज बिपाशा बसु का जन्मदिन है. ऐसे में जानें उनके इंस्टाग्राम हैंडल से उनकी ब्यूटी रिलेटे वैसे इंस्पीरिशन जो आप भी ले सकती हैं.

Undefined
Bipasha basu birthday: खूबसूरत दिखने के लिए बिपाशा की तरह डू इट योर सेल्फ रूल फॉलो करें, जानें सीक्रेट्स 4
चमकीले होंठों के साथ अपने लुक को निखारें

बिपाशा बसु के तैयार होने का आसान रास्ता अपनाएं. उन दिनों में जब आप तैयार नहीं होना चाहते हैं यह तरीका बेहद काम का है. बिपाशा अपने चमकीले होंठों के साथ बहुत खूबसूरत नजर आती हैं. तैयार होने के लिए आप भी उसके जैसा कुछ आज़माएं, एक सुंदर गुलाबी रंग जो आपके लुक को तुरंत बढ़ा देता है. बिपाशा बसु का एक और पसंदीदा लिपस्टिक शेड क्लासिक रेड है. वह अक्सर इसे अपने सोशल मीडिया पोस्ट लगाए दिखाई देती हैं. लाल या गुलाबी जैसा एक फैंसी, चमकीला रंग आपके लुक को पल भर में उभार देगा और आप कहीं भी जाने के लिए अच्छे तरह तैयार हो जाती हैं.

बिपाशा की तरह डू इट योर सेल्फ के रूल फॉलो करें

बिपाशा बसु हमारी DIY क्वीन भी हैं. वह अपने मिनी DIY को अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए हमसे शेयर करती रहती हैं. एक बार उन्होंने बालों के झड़ने को रोकने और बालों के ग्रोथ को बढ़ाने के लिए इस आसान DIY को साझा किया जिसके लिए केवल 1 चीज की आवश्यकता थी. उनकी पोस्ट में लिखा था, “प्याज का रस. मैं 2 लाल प्याज का गूदा बनाती हूं … और इसे एक घंटे के लिए बालों पर लगा कर छोड़ देती हूं फिर धो लेती हूं इससे बाल अच्छी तरह से कंडीशन हो जाते हैं. सप्ताह में एक बार मैंने ऐसा करना शुरू कर दिया है. यह बालों के झड़ने को रोकने और बालों के विकास को बढ़ाने के लिए किया जाता है. मैं सादा प्याज का रस डालता हूं. आप चाहें तो नारियल का तेल, लैवेंडर का तेल एड सकते हैं, या नींबू भी एड कर सकते हैं.

Undefined
Bipasha basu birthday: खूबसूरत दिखने के लिए बिपाशा की तरह डू इट योर सेल्फ रूल फॉलो करें, जानें सीक्रेट्स 5
अपनी त्वचा को सांस लेने दें

बिपाशा बसु को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिना मेकअप वाली तस्वीरें शेयर करना बहुत पसंद है. उनके इंस्टाग्राम पर ऐसे फोटोज कई सारे हैं. उनका यह लुक बताता है कि कैसे वह ऑफ-ड्यूटी के दिनों में अपनी त्वचा को बिना मेकअप रखना पसंद करती हैं.

Undefined
Bipasha basu birthday: खूबसूरत दिखने के लिए बिपाशा की तरह डू इट योर सेल्फ रूल फॉलो करें, जानें सीक्रेट्स 6
बालों की चोटी करना

बिपाशा जब घर पर रहती हैं बालों की चोटी करती हैं. इससे बाल रफ होने स बचते हैं और साथ ही यह चेहरे पर नहीं आता जिससे चेहरे की स्किन को भी बालों से होनेवाली स्किन संबंधी परेशानी नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें