14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bizarre: ऐसे खूबसूरत पेड़-पौधे जो ले सकते हैं आपकी जान, देखें

Bizarre: हम आपको बताएंगे दुनिया में पाए जाने वाले कुछ ऐसे पेड़ और पौधे के बारे में जिनका जहर आपके शरीर में अगर फैल जाए तो ये आपकी जान भी ले सकता है.

Bizarre: दुनिया में हमे अनगिनत पौधे देखने को मिलते हैं जो सुंदर होते हैं और उनके बहुत सारे लाभदायक गुण भी होते हैं पर प्रकृति में कुछ ऐसे भी पौधे होते है जो दिखने में साधारण होते है पर वह जहरीले साबित होते है. हम आपको बताएंगे दुनिया में पाए जाने वाले कुछ ऐसे पेड़ और पौधे के बारे में जिनका जहर आपके शरीर में अगर फैल जाए तो ये आपकी जान भी ले सकता है. यह पेड़ पौधे प्रकृति में पाए जाने वाले सबसे जहरीले पेड़ पौधों में गिने जाते है. इन पौधों को देख आप इनके तरफ आकर्षित हो जाएंगे पर इससे आपको संभलने की जरूरत है क्योंकि ये काफी खतरनाक हो सकते हैं.

Whatsapp Image 2024 03 08 At 11.41.53 Am
Bizarre: ऐसे खूबसूरत पेड़-पौधे जो ले सकते हैं आपकी जान, देखें 9

ओलेंडर नेरियम

इस पौधे के फूल देखने में काफी सुंदर होते हैं और यह दुनियाभर में सजावट के उद्देश्य से उगाया जाता है. पर इस पौधे के फूल और पत्ते दोनों जहरीले होते हैं. अगर इसे मनुष्य या जानवर अधिक मात्रा में खा ले तो इससे उल्टी, पेट में दर्द, खूनी दस्त और अनियमित हृदय ताल जैसी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. इस पौधे के रस के संपर्क में आने से आपको त्वचा में जलन और आँखों में सूजन हो सकती है.

Nerium 1
Bizarre: ऐसे खूबसूरत पेड़-पौधे जो ले सकते हैं आपकी जान, देखें 10

हिप्पोमेन मैनसिनेला

यह पेड़ उत्तरी अमेरिका के दक्षिण भाग में और दक्षिणी अमेरिका में पाया जाता है. इस पेड़ के पत्ते और फल सेव से काफी मेल खाता है. पर इनसे आप धोखा मत खाइएगा क्योंकि ये बहुत ही जहरीला पेड़ हैं. इस पेड़ के फल को मौत का सेव भी कहा जाता है. यह दुनिया के सबसे जहरीले पेड़ों में से माना जाता है. इस पेड़ के छाल, पत्तो, और फल में दूधिया सफेद रस पाया जाता है जिसमे बहुत सारे टॉक्सिन्स पाए जाते हैं जिसकी वजह से ये जहरीला होता है.

Hoppimon 1
Bizarre: ऐसे खूबसूरत पेड़-पौधे जो ले सकते हैं आपकी जान, देखें 11

एगेरेटिना अल्टिसिमा

इस पौधे को लोग सफेद स्नेकरूट के नाम से जानते हैं. इस पौधे में एक प्रकार का टोक्सिन पाया जाता है जिसे त्रेमेटोल कहते हैं. इस पौधे को पशु जैसे गाय और बैल जब खाते हैं तो यह उनके दूध को जहरीला बना देता है. यह जहर पशुओं के जरिये इंसान में फैल सकता है. अगर ये भारी मात्रा में आपके शरीर के अंदर चला जाए तो ये काफी नुकसानदायक हो सकता है.

White Snakeroot
Bizarre: ऐसे खूबसूरत पेड़-पौधे जो ले सकते हैं आपकी जान, देखें 12

रिसिनस कम्यूनस

इस पौधे को कास्टर आयल के नाम से भी जाना जाता है, इसके बीज को कास्टर बीज कहा जाता है. इस पौधे में रिसिन नामक टोक्सिन पाया जाता है जो इसे जहरीला बनता है. अगर इसके बीज को कोई इंसान या जानवर खाले तो इससे मुंह और गले में जलन, पेट में दर्द, दस्त और खूनी दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं. गंभीर मामलों में डिहाइड्रेशन, रक्तचाप में गिरावट हो सकता है. अगर इलाज न किया जाए, तो मौत भी हो सकती है.

Ricinus Communis
Bizarre: ऐसे खूबसूरत पेड़-पौधे जो ले सकते हैं आपकी जान, देखें 13

कन्वलारिया मजलिस

इस फूल को लिली ऑफ वैली से जाना जाता है, ये एशिया और यूरोप में पाया जाता है. यह फूल दिखने में काफी ख़ूबसूरत होता है और इसकी खुश्बू भी अच्छी होती है. ये ज्यादातर वसंत ऋतू में पाया जाता है. यह फूल इंसान और जानवर दोनों के लिए जहरीला साबित हो सकता है. इस पौधे के सभी भाग जहरीले होते हैं, यह पौधा पेट में दर्द, उल्टी और अनियमित दिल की धड़कन का कारण बन सकता है.

Whatsapp Image 2024 03 08 At 11.40.32 Am
Bizarre: ऐसे खूबसूरत पेड़-पौधे जो ले सकते हैं आपकी जान, देखें 14

एट्रोपा बेलाडोना

डेडली नाईटशेड या एट्रोपा बेलाडोना एक जहरीला पौधा है जो यूरोप और पश्चिमी एशिया में पाया जाता है. इसके पत्ते और फल काफी जहरीले होते हैं, इसमें एक प्रकार टॉक्सिन्स पाए जाते हैं जिन्हे ट्रोपेन एल्कलॉइड कहते हैं. इस जहर के शरीर में फैलने के कारण आपको, देखने में परेशानी, लड़खड़ाहट, सिरदर्द, कब्ज, और भ्रम जैसी तकलीफ हो सकती है.

Atropa Belladonna
Bizarre: ऐसे खूबसूरत पेड़-पौधे जो ले सकते हैं आपकी जान, देखें 15

Abrus precatorius

इसे लोग रोजरी पी के नाम से जानते हैं. इस पौधे के बीज का उपयोग मोतियों के रूप में किया जाता है. इन्ही बीजों में अब्रीन नमक टोक्सिन पाया जाता है, ये इंसानों के लिए जानलेवा होता है. अगर इस बीज को खा लिया जाए तो इससे आपको चकर और उल्टी आ सकती है, लिवर भी काम करना बंद कर सकता है और बहुत दिनों तक इलाज न करने से इससे मृत्यु भी हो सकती है.

Abrus Precatorius 1
Bizarre: ऐसे खूबसूरत पेड़-पौधे जो ले सकते हैं आपकी जान, देखें 16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें