Bizarre News: खूबसूरत होने के साथ ही रहस्यमयी भी है यह समुद्र, कोई भी जीव नहीं रहता जिंदा

Bizarre News: आज हम आपको ऐसे खूबसूरत और रहस्यमयी समुद्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप चाह कर भी डूब नहीं सकते हैं. चलिए जानते हैं आखिर इसके पीछे कारण क्या है.

By Saurabh Poddar | April 14, 2024 1:34 PM
an image

Bizarre News: डेड सी के बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जो न जानता हो. इजरायल और जॉर्डन के बीच मौजूद यह समुद्र बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है. यहां आने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. यह समुद्र जितना ही खूबसूरत है उतना ही रहस्यमयी भी. यहां का पानी नार्मल समुद्र के पानी से अगर तुलना की जाए तो 10 गुना तक ज्यादा नमकीन है. यह एक ऐसा कारण है जो इसे अन्य सभी समुद्रों से अलग बनाता है. डेड सी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें कोई चाह कर भी डूब नहीं सकता है. ऐसा इसमें मौजूद नमक की वजह से है. आप अगर इसके पानी में लेट भी जाएंगे तो यह आपको अंदर नहीं लेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें इजराइल और जॉर्डन के बीच डेड सी पूरी तरह से पहाड़ियों से घिरा हुआ है और यहां के जो नज़ारे हैं वे भी बेहद ही लुभावने और खूबसूरत है. केवल यहीं नहीं, डेड सी समुद्रतल से करीबन 400 मीटर नीचे है.

आपको क्यों जाना चाहिए डेड सी

अगर आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा है कि आखिर आपको यहां जाना क्यों चाहिए तो बता दें डेड सी में जो नमक मौजूद है वह रेत और चट्टानों पर भी लेयर बाय लेयर जमा हो चुका है. केवल यहीं नहीं इसमें सोडियम क्लोराइड काफी भारी मात्रा में मौजूद है जिस वजह से हमेशा चमकता रहता है. बता दें जो टूरिस्ट होते हैं यहां बिना किसी मेहनत के तैरने और इसके मेडिसिनल बेनिफिट्स एक लिए जाते हैं. डेड सी में जो मिट्टी पायी जाती है वह स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. इसमें भारी मात्रा में हाईऐल्युरोनिक एसिड और कई तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं.

Also Read: Bizarre News: वाइन की बोतल क्यों नहीं होती है नीचे से चपटी, कारण जानकार हो जाएगें हैरान

क्यों पड़ा ऐसा नाम

इजराइल और जॉर्डन के बीच मौजूद इस समुद्र का नाम इसलिए डेड सी पड़ा क्योंकि, इसमें नमक की जो मात्रा है वह काफी ज्यादा है. एक कारण यह भी है कि इसमें कोई जीव-जंतु और पौधे जिंदा नहीं रह पाता है. डेड सी में करीबन 35 प्रतिशत नमक पाया जाता है. इतने नमक में कोई भी जीव जीवन नहीं रह सकता.

Also Read: Bizarre News: एक गांव जहां 12 साल के बाद लड़कों में तब्दील हो जाती हैं लड़कियां, जानें क्या है इसके पीछे का राज

Exit mobile version