Bizarre News: स्कूटी समेत नाले में गिरी लड़कियां, लोगों ने कहा- कौआ बनी पापा की परियां

Bizarre News: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक लड़की को सकती चलाने के दौरान गिरते हुए देख सकते हैं.

By Saurabh Poddar | May 19, 2024 3:30 PM
an image

Bizarre News: आये दिन कई तरह की वीडियोज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वायरल होते हैं. इनमें से कई वीडियोज हमारे लिए सीख का कारण बनते हैं तो वहीं, कई वीडियोज को देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही हंसी छुड़ा देने वाली वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हो रही है. यह एक काफी मजेदार वीडियो है और इसमें आप एक बार देख लेंगे तो बार-बार देखेंगे और हंसेंगे. बता दें यह वीडियो तो मजेदार है ही बल्कि, इसपे जो कमैंट्स किये गए हैं वह भी काफी मजेदार हैं. तो चलिए इस वीडियो को देखते हैं और इसमें ऐसा क्या है जानते हैं.

क्यों है ये वीडियो मजेदार

सोशल मीडिया पर स्कूटी चलाते हुए लड़कियों की वीडियोज तो वायरल होती ही रहती है जिनमें आप उन्हें यहां-वहां रैश ड्राइविंग करते हुए या फिर ठोकर खाकर गिरते हुए देख सकते हैं. ऐसी ही एक और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है जिसमें लोग इन लड़कियों को कमैंट्स के जरिये पापा की पारी बुला रहे हैं. इस वीडियो में आप तीन लड़कियों को नाले में गिरने के बाद पूरी तरह से कीचड़ में सने हुए देख सकते हैं. इस वीडियो में तीन लड़कियां है जो कहीं जाने के लिए निकली थी लेकिन, सीधे नाली में जा गिरी. नाली में गिरने के बाद इनका रंग रूप पूरी तरह से बदल जाता है और जब आप इन्हें नाली के बाहर खड़े देखेंगे तो अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. आप इस वीडियो में तीनों लड़कियों को कीचड़ में लथपथ देख सकते हैं और इसके साथ ही लोगों को नाली से एक स्कूटी निकालते हुए भी देखा जा सकता है.

Also Read: Bizarre News: चार साल की बच्ची की सरकारी अस्पताल में गलत सर्जरी, जांच के आदेश

Also Read: Bizarre News: 5 करोड़ की लॉटरी जितने के बाद जानिए इस शख्स ने सबसे पहले क्या किया

Also Read: Bizarre News: एयरपोर्ट से महिला ने खरीदा सूटकेस, खोलते ही उड़ गए होश, जानें क्या था कारण

लोगों ने किये मजेदार कमेंट्स

आप अगर चाहें तो इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर @PalsSkit पर जाकर देख सकते हैं. इस वीडियो को ‘पापा की परी है ये कही जाए कोई कुछ नही बोलेगा’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है और साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. इसवीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘परियां अब कौआ बन चुकी हैं’. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘सड़क पर नाला क्यों बना दिया’.

Also Read: Bizarre News: एयरपोर्ट से महिला ने खरीदा सूटकेस, खोलते ही उड़ गए होश, जानें क्या था कारण

Exit mobile version