Loading election data...

Bizarre News: शादी का कार्ड देख बेहोश हुए लोग, ऐसा क्या था अजूबा? यहां जानें

Bizarre News: इन दिनों सोशल मीडिया पर बीकानेर के एक परिवार की शादी का कार्ड काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आखिर इस कार्ड में ऐसा क्या था? चलिए जानते हैं.

By Saurabh Poddar | April 3, 2024 2:15 PM
an image

Bizarre News: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल शायद ही हम में से कोई ऐसा हो जो कि न करता हो. खुद का मनोरंजन करने के लिए या फिर जानकारी इकठ्ठा करने के लिए हम सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का ही सहारा लेते हैं. सोशल मीडिया की एक खास बात यह भी है कि जो भी चीजें होती हैं वह काफी तेजी से वायरल होती हैं. कई बार लोग वायरल हुई चीजों को देखकर हंसते हैं तो कई बार सर पकड़ लेते हैं. हल ही में एक ऐसा ही सिर पकड़ लेने वाला एक मामला सामने आया है. बता दें यह मामला बीकानेर का है जहां एक परिवार ने शादी का कार्ड छपवाया था जो इस समय काफी चर्चा में है. परिवार ने जिस समय यह कार्ड छपवाया था उस समय उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि यह वायरल खबर बन जाएगी और चर्चा का विषय बन जाएगी. आखिर क्या था इस कार्ड में ऐसा? आइए जानते हैं.

शादी के इस कार्ड में ऐसा क्या था खास?

सबसे मजेदार बात यह है कि शादी के इस कार्ड में न ही कोई शायरी लिखी हुई थी और न ही कोई कहानी. लेकिन, फिर भी यह कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें शादी के इस कार्ड को एक जॉइंट फॅमिली ने छपवाया था. जिसमें परिवार के 17 भाई-बहनों की शादी की जाने की बात लिखी हुई थी. बीकानेर के नोखा में 12 दूल्हे बारात लेकर पहुंचे जहां इससे पहले भी 5 चचेरी बहनों की बारात निकाली गयी थी. एक ही परिवार से 17 लोगों की शादी की गयी. अपने जॉइंट फैमिली को दुनिया के सामने मिसाल के तौर पर पेश करने के लिए गांव में रहने वाले सुरजाराम गोदारा ने अपने 17 पोते-पोतियों की शादी एक साथ की. कारण यहीं था कि परिवार ने जो शादी का कार्ड छपवाया था उसमें सभी के नाम मौजूद थे. शादी के लिए छपवाए गए इस कार्ड में सिर्फ दूल्हे और दुल्हनों के नाम थे.

Also Read: Bizarre News: पत्नी का व्हाट्सऐप स्टेटस चेक किया तो उड़ गए होश, भागा थाने, जानें क्या है मामला

आखिर क्यों किया परिवार ने ऐसा

सामने आयी जानकारी के अनुसार यह परिवार लोगों के सामने एक मिसाल पेश करना चाहता था. परिवार ने सभी 17 भाई-बहनों की शादी एक साथ करवा कर खाने-पीने पर खर्च होने वाले पैसों पर ढेर बचत की. शादी के लिए भी इन्होने सिर्फ एक ही कार्ड छपवाया. पहले दिन 5 पोतियों की शादी हुई जिसके बाद दूसरे दिन 12 पोतों की शादी की गयी. इस शादी की चर्चा दुनिया के कोने-कोने में हो रही है.

Also Read: Bizarre News: एक मां ने अपनी 3 महीने की बेटी को कर दिया खुद से जुदा, मामला जानकर लोग हैं हैरान

Exit mobile version