16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bizarre News: क्या सांपों के मरने के बाद सच में बदला लेती है नागिन, आखिर क्या है इसके पीछे का सच

Bizarre News: क्या सच में सांप के मौत का बदला लेने आती है नागिन, जानें इस बात से जुड़े कुछ अन्य अनोखे रहस्य.

Bizarre News: हमने बचपन से ये कहानी सुनी है कि जब भी किसी सांप ही हत्या की जाती है तो उसका बदला लेने के लिए खुद नागिन आती है, अक्सर हमने कई सारी टीवी सीरियलों और फिल्मों में भी ऐसा होते हुए देखा है. लेकिन इसके पीछे का आखिर सच क्या है इसका असल जवाब तो किसी के पास भी नहीं है.

Bizarre News: सांप के मरने के बाद की सुगंध से आकर्षित होती हैं नागिन

वैज्ञानिकों द्वारा ये माना गया है कि सांपों के मरने के बाद उनके जेनिटल ऑर्गन के पास एक ग्लैंड मौजूद होता है जो फट जाता है जिससे एक काफी मजबूत दुर्गंध निकलती है, और ये इतनी मजबूत होती है कि ये दूर दूर तक अन्य सांपों तक पहुंच जाती है और खास तौर पर मादा सांपों तक जाती हैं और उन्हें आकर्षित भी करती है.

Also Read: Bizarre News: अब गर्लफ्रेंड को ले जाएं अंतरिक्ष में डिनर डेट पर, जानिए कितने पैसे होंगे खर्च

Bizarre News: सांपों में नहीं होती बदला लेने की क्षमता

जानकारियों के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि सांपों का दिमाग अन्य रेप्टाइल्स के तुलना में काफी कम होता है इसलिए उनमें कोई भी बात को लंबे समय तक ध्यान में रखने की शक्ति नहीं होती तो बदला लेना तो काफी दूर की बात है. साथ ही उनके कान भी कमजोर होते हैं, ऐसे में माना जाता है कि सांपों से तुलना में मादा सांपों की शक्तियां ज्यादा होती हैं और इसीलिए वो सांपों की मौत का बदला लेती हैं.

Bizarre News: सांपों के सर को कुचलने की है पुरानी प्रथा

सदियों से ऐसा कहा जाता है कि जब किसी सांप को मारा जाता है तो उसके आंखों में मारने वाले व्यक्ति की तस्वीर छप जाती है और बाद में वो पुनर्जन्म लेकर अपनी मौत का बदला लेने आता है, इसलिए अक्सर लोग सांप को मारने के बाद खास तौर से सांपों के सर को जरूर कुचलते हैं.

Also Read: Bizarre News : 9 नींबू वो भी लाखों के, चौंकिए नहीं-सच है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें