Loading election data...

Bizarre News: यह है दुनिया का सबसे छोटा शहर, रहते हैं गिने-चुने लोग

Bizarre News: आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने वाले हैं जो कि दुनिया का सबसे छोटा शहर और यहां कुछ गिने-चुने लोग ही रहते हैं. यह शहर इसलिए भी खास है क्योंकि यहां की जो सड़कें हैं वह प्राचीन काल के पत्थरों का इस्तेमाल कर बनाई गयी हैं.

By Saurabh Poddar | May 15, 2024 2:20 PM

Bizarre News: आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया के सबसे छोटे शहर के रूप में जाना जाता है. यहां की आबादी भी काफी कम है और महज कुछ गिने चुने लोग ही इस शहर में रहते हैं. यह शहर इसलिए भी खास है क्योंकि यहां आपको सिर्फ दो मुख्य सड़कें देखने को मिलेंगी और केवल यहीं नहीं, यहां की जो कुल आबादी है वह भी 20 से 30 लोगों के बीच ही है. जिस शहर के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं उसका नाम हुम है और इस शहर को दुनिया के सबसे छोटे शहर होने का खिताब मिला हुआ है. यह यूरोप के क्रोएशिया देश का एक शहर है और एक रिपोर्ट के अनुसार बुजेट शहर से करीबन 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. चलिए दुनिया के सबसे छोटे शहर के बारे में कुछ बड़ी मजेदार बातें जानते हैं.

क्या है इस शहर की खासियत

हुम एक ऐसा शहर है जहां की कुल आबादी 20 से लेकर 30 लोगों के बीच ही है. बता दें इस शहर में आपको केवल दो मुख्य सड़कें ही हैं. अब आपके दिमाग में यह सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि अगर यह इतना छोटा है तो इसे शहर क्यों कहा जा रहा है? इसे गांव भी तो कहा जा सकता है न. एक वेबसाइट के अनुसार इस छोटे से शहर में आपको टाउन वॉल, टाउन गेट, कब्रिस्तान, दो चर्च और रेस्टोरेंट मौजूद हैं. केवल यहीं नहीं, इस शहर में आपको कुछ रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स भी मौजूद हैं. इस शहर की एक मजेदार बात यह भी है यह शहर 12.95 स्क्वायर कीलोमीटर में फैला हुआ है.

Also Read: Bizarre News: 5 करोड़ की लॉटरी जितने के बाद जानिए इस शख्स ने सबसे पहले क्या किया

Also Read: Bizarre News: एयरपोर्ट से महिला ने खरीदा सूटकेस, खोलते ही उड़ गए होश, जानें क्या था कारण

Also Read: Bizarre News: खतरनाक जहर को पीकर भी जिंदा बच गया ये इंसान, हरकतें जानकर आप रह जाएंगे हैरान

काफी प्राचीन है यह शहर

आपकी जानकारी के लिए बता दें यह शहर काफी प्राचीन है. सामने आयी जानकारी के अनुसार यहां 16वीं सदी में नगर पालिका का चयन भी होता था. बीच में इसे रोक दिया गया था लेकिन 1977 में एक बार फिर इसे शुरू कर दिया गया. यहीं कारण है कि इसे एक टाउन के तौर पर देखा जाता है. यह शहर काफी प्राचीन है इस बात का सबूत इससे भी मिलता है कि यहां की सड़कों पर आप प्राचीन पत्थरों का इस्तेमाल देख सकते हैं. इस शहर की एक मजेदार बात यह भी है कि यहां 11वीं सदी में ही सबसे पहले घर बनने शुरू हो गए थे. इस टाउन हॉल का जिक्र पहली बार 1102 में कुछ डॉक्युमेंट्स में पाए गए हैं. आप अगर चाहें तो यहां कार से आ सकते हैं और साइकिलिंग भी कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यह क्रोएशिया के बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है.

Also Read: Bizarre News: सस्ते कीमत पर बेचा जा रहा 200 साल पुराना कॉटेज, जानें क्या है कारण

Next Article

Exit mobile version