Bizarre News: जुड़वा बच्चे किसे पसंद नहीं होते हैं. ये दिखने में तो एक जैसे होते ही हैं लेकिन, इनकी क्वालिटीज में काफी अंतर हो जाता है. हाल ही में जुड़वा बच्चों से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया जिसके बारे में जानकार आपको काफी हैरानी होगी. दरअसल यह मामला इंग्लैंड का है. यहां एक महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म तो दिया लेकिन 22 दिनों के अंतराल में. सुनने में ही यह मामला काफी दुर्लभ लग रहा होगा. आज इस आर्टिकल में हम आपको इस दुर्लभ मामले से जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. चलिए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या कहती हैं रिपोर्ट्स
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की यह महिला जिनका नाम कायली डॉयल है वह प्रेग्नेंट थीं. डॉक्टर्स के कुछ महीनों पहले उन्हें इस बात की जानकारी दी थी कि उनके पेट में जुड़वा बच्चे हैं. जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो वह काफी ज्यादा खुश हुई. उन्होंने जितने भी टेस्ट करवाए सभी के नतीजे भी नार्मल आए. डॉक्टर्स के उन्हें बताया कि, दोनों ही बच्चे बिलकुल ठीक और नार्मल है. प्रेग्नेंसी के 22वें हफ्ते तक उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं हुई. लेकिन, एक दिन अचानक उनके पेट में तेज दर्द होने लगा. वह बिस्तर से भी उठने में असमर्थ हो गयी थी. कायली डॉयल को बिना देर किये रॉयल ओल्डम अस्पताल पहुंचाया गया. वह पांच दिनों तक डॉक्टर्स की देखभाल में भी रहीं. बाद में उन्होंने पहले बच्चे को बिलकुल ही नेचुरल तरीके से जन्म दिया. इस नवजात शिशु का वजन महज 1.1 पाउंड था और वह मृत पैदा हुआ था. कायली इस बात से काफी ज्यादा दुखी हो गयी थी. इसी बीच डॉक्टर्स ने उनसे कहा कि उनका अगला बच्चा कुछ ही घंटों बाद पैदा होगा.
Also Read: महाराष्ट्र के इस Hill Station पर कार ले जाने की मनाही है, जानें क्यों?
डॉक्टर्स ने भेजा घर
जब कुछ ही घंटों के बाद बच्चे का जन्म नहीं हुआ और कायली को पीड़ा से भी राहत मिल गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने के लिए घर भेज दिया. 22 दिनों बाद कायली के पेट में एक बार फिर से काफी तेज दर्द उठा. इस समय उन्होंने दूसरे अस्पताल में अपॉइंटमेंट लिया. इस बात से डॉक्टर्स आश्चर्यचकित थे कि आखिर 22 दिनों का अंतराल कैसे हो सकता है. इस बात का डॉक्टर्स को भरोसा हो ही नहीं रहा था. कायली ने डॉक्टर्स को बताया कि, पहले बच्चे के पैदा होने के बाद डॉक्टर्स ने उनसे घर जाने को कहा. उन्होंने कहा कि, दूसरा बच्चा बाद में पैदा होगा. कायली ने ऐसा अपने जीवन में पहली बार सुना था.
तुरंत ऑपरेशन कराने की जरूरत
बाद में कायली को जब किसी भी तरह के दर्द का एहसास नहीं हुआ तो डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत ऑपरेशन के लिए तैयार होने को कहा. डॉक्टर्स ने उनसे कहा कि सी-सेक्शन कर उनके बच्चे की डिलीवरी करनी होगी वरना कायली की भी मौत हो जाएगी. कायली का प्लेसेंटा यूटेरस के अंदर वॉल से अलग हो गया था. जिस वजह से बच्चे को ऑक्सीजन का सप्लाई बंद हो सकता था. सर्जरी के बाद दूसरे बच्चे का जन्म हुआ. जन्म के समय यह बच्चा 2 पाउंड का था और इस समय इसकी उम्र 2 साल की हो चुकी है. शुरुआत में बच्चे के दिल में छेद और आंखों में समस्या थी लेकिन बाद में यह समस्या पूरी तरह से ठीक हो गयी.
Also Read: Bizarre: साल 2024 में होंगी ये 5 बड़ी घटनाएं, टाइम ट्रेवलर ने की भविष्यवाणी