इन घरेलू उपायों से तीज पर दमकेगा दुल्हन-सा रूप

तीज महिलाओं के लिए कई मायनों में खास महत्व रखता है. इसकी धार्मिक महत्ता तो है ही, साथ ही यह सोलह शृंगार करने का विशेष अवसर भी होता है. जब बात पिया को रिझाने की हो, तो सौंदर्य को थोड़ी मेहनत तो बनती है. कुछ आसान घरेलू उपायों से आप अपने सौंदर्य में चार चांद लगा सकती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 9:07 AM

शहनाज हुसैन

तीज के पावन अवसर पर सुहागिनें भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं. उपवास रह कर अपने पति की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं. इस अवसर पर मेहंदी, रंग-बिरंगी चूड़ियां, बिंदी आदि शृंगार के साथ जब कोई स्त्री खूबसूरत साड़ी व लहंगे में होती है, तो लगता है जैसे एक बार फिर से उसने दुल्हन का रूप धरा हो. तो चलिए, इस खास अवसर पर आपके सौंदर्य को निखारने में थोड़ी मदद हम कर देते हैं. प्राचीन काल से शारीरिक सौंदर्य के लिए उबटन का प्रयोग होता रहा है. उबटन मुख्यतः चोकर, बेसन, दही, मलाई व हल्दी के मिश्रण को पीसकर तैयार किया जाता है. इसे नहाने से कुछ घंटे पहले शरीर पर लगाया जाता है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को दूर कर त्वचा को कोमल बनाता है.

चेहरे के लिए उबटन तैयार करें

  • दो चम्मच चोकर में एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद व गुलाब जल में सूखे पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे रोज 30 मिनट तक चेहरे पर लगाएं.

  • बालों का ट्रीटमेंट : बालों की सुंदरता के लिए नारियल तेल को हल्का गर्म कर बालों व स्कल पर लगाएं. फिर तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर निचोड़ लें. तौलिए को पगड़ी की तरह पांच मिनट तक सिर पर लपेट कर रखें.

  • इससे आंखों को मिलेगी चमक : आंखों की सुंदरता के लिए काटनवुल पैड को गुलाब जल में भीगो लें. आंख बंद करके इसे आई पैड की तरह प्रयोग करें. 10 मिनट तक नीचे लेटकर आराम करें.

मेकअप में रखें ध्यान

  • त्वचा को साफ कर इस पर मॉइश्चराइजर लगाएं. तैलीय त्वचा के लिए अस्ट्रिंजट लोशन लगाएं. कुछ मिनट बाद त्वचा के दाग-धब्बों को कंसीलर से कवर करके अप्लाई करें. फांउडेशन का चुनाव करने में ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा साफ है, तो हल्दी गुलाबी टोन वाले मटमैले रंगों का चयन करें.

  • यदि आपकी त्वचा का रंग साफ है, पर पीला पड़ गया है, तो गुलाबी टोन को छोड़ कर मटमैले या बिस्किट रंग का चयन करें.

Next Article

Exit mobile version