24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bridal Makeup: कई तरह के होते हैं ब्राइडल मेकअप, शादी के लिए पार्लर बुक करने से जान लें सारी बातें

Bridal Makeup: हिंदू धर्म में शादी बार-बार नहीं होती. शादी को लेकर खासकर लड़कियां सबसे ज्यादा एक्साइटेड होती हैं. उनका मेकअप से लेकर ड्रेसिंग सबसे खास होता है.

Bridal Makeup: शादी का दिन उसकी जिंदगी का सबसे खास और यादगार दिन होता है, इस दिन की हर छोटी-बड़ी तैयारी उसके सपनों को साकार करने का हिस्सा होता है, इन तैयारियों में सबसे महत्वपूर्ण होता है ब्राइडल मेकअप. दुल्हन के इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के ब्राइडल मेकअप का चयन किया जाता है आइए इस बारे मे विस्तार से जानें पूरी बातें-

1.क्लासिक ब्राइडल मेकअप (Classic bridal makeup): यह पारंपरिक और सभ्यता से भरा होता है, इसमें न्यूट्रल टोन का उपयोग किया जाता है और यह दुल्हन के प्राकृतिक सौंदर्य को उभारता है, लाल या गुलाबी लिपस्टिक, हल्का आईशैडो और डिफाइन्ड आईलाइनर इसका हिस्सा होते है .

  1. ग्लैम ब्राइडल मेकअप (Glam Bridal Makeup) : यह उन दुल्हनों के लिए है जो अपने खास दिन पर थोड़ा अलग दिखना पसंद करती हैं, इसमें शिमरी आईशैडो, गहरे लिपस्टिकशेड्स और हाइलाइटर का प्रयोग होता है जिससे चेहरे पर ग्लो आता है.
  2. विंटेज ब्राइडल मेकअप (Vintage Bridal Makeup) : यह स्टाइल पुराने जमाने की सुंदरता को दर्शाता है, इसमें बोल्ड रेड लिपस्टिक, विंग्ड आईलाइनर और वॉल्यूमिनस लैशेज का उपयोग होता है.
  3. एयरब्रश ब्राइडल मेकअप (Airbrush Bridal Makeup) : इसमें एयरब्रश तकनीक का उपयोग करके मेकअप किया जाता है, जिससे मेकअप बहुत नैचुरल और स्मूद दिखता है, यह लंबे समय तक टिकता है और विशेष रूप से उन दुल्हनों के लिए अच्छा है जिनकी तैलीय त्वचा होती है.
  4. हाई-डेफिनिशन ब्राइडल मेकअप (HD Bridal Makeup): यह मेकअप तकनीक फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन होती है, इसमें HD प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है जो चेहरे की हर छोटी से छोटी खामियों को छुपा देता है.
  5. मिनिमलिस्टिक ब्राइडल मेकअप (Minimalistic Bridal Makeup) : यह उन दुल्हनों के लिए है जो कम मेकअप पसंद करती हैं, इसमें केवल बेसिक मेकअप प्रोडक्ट्स का उपयोग होता है जैसे बीबी क्रीम, लाइट ब्लश और न्यूड लिपस्टिक.
  6. कंटेम्परेरी ब्राइडल मेकअप (Contemporary Bridal Makeup) : इसमें मॉडर्न और ट्रेंडी मेकअप स्टाइल्स का समावेश होता है, इसमें बोल्ड आईशैडो, रंगीन आईलाइनर और चमकदार लिपस्टिक का प्रयोग होता है.
    हर दुल्हन की त्वचा और पसंद अलग होती है, इसलिए ब्राइडल मेकअप का चयन करते समय व्यक्तिगत पसंद और त्वचा के प्रकार को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है, सही मेकअप कलाकार और तकनीक का चयन दुल्हन के दिन को यादगार और खूबसूरत बना देता है .

Also read: Remedies for Evil Eye: बुरी नजरों और शनि दोष से बचाता…

Also read: Ranchi की गर्मी से हैं परेशान तो बच्चों के साथ लगाएं…

Also read: Relationship Tips: बॉयफ्रेंड सिकनेस क्या है? कौन होते हैं इसके शिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें