Buddha Quotes: जीवन जीना हो जाएगा आसान, भगवान बुद्ध के ये उपदेश रखें याद
Buddha Quotes: भगवान बुद्ध के अनमोल विचार न सिर्फ बौद्ध अनुयायियों के लिए बल्कि इस जगत के सभी इंसान के लिए उपयोगी साबित होगी.
Buddha Quotes: अगर बिना किसा राग द्वेष के जीवन जीने की चाहत रखते हैं तो भगवान बुद्ध के उपदेशों को याद रखें. उनके अनमोल विचार न सिर्फ बौद्ध अनुयायियों के लिए बल्कि इस जगत के सभी इंसान के लिए उपयोगी साबित होगी. भगवान बुद्ध के उपदेशों को अपनाने से व्यक्ति एक बेहतर इंसान बनता है. उनके विचार व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि भगवान बुद्ध के किन विचारों को अपनाकर व्यक्ति का जीवन जीना आसान हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Buddha Quotes: कभी नहीं भटकेगा मन, याद रखें भगवान बुद्ध की ये बातें
यह भी पढ़ें- Buddha Quotes: यहां पढ़िए गौतम बुद्ध के कुछ 10 अनमोल विचारों को
हर इंसान से रखें प्रेम भाव
भगवान बुद्ध का उपदेश है कि व्यक्ति को हर इंसान से प्रेम भाव रखना चाहिए. उसे किसी भी इंसान से घृणा, नफरत और दुश्मनी नहीं रखनी चाहिए. अगर कोई व्यक्ति किसी को भला बुरा कहता है तो उससे भी प्रेम भाव रखना चाहिए.
मोह माया का करें त्याग
भगवान बुद्ध के मुताबिक, व्यक्ति को सांसारिक मोह माया में कभी नहीं फंसना चाहिए. इसका त्याग करना ही उचित होता है. ऐसे में व्यक्ति को सांसारिक वस्तुओं के साथ जीव-जंतुओं और पशु-पक्षियों के प्रति दया का भाव रखना चाहिए.
मन पर विजय प्राप्त करें
भगवान बुद्ध के अनुसार व्यक्ति को किसी अन्य इंसान पर विजय प्राप्त करने से बेहतर अपने मन पर जीत हासिल करना होता है. जो अपने मन को जीत लिया है उसे कोई अन्य इंसान नहीं हरा सकता है. साथ ही व्यक्ति को क्रोध का त्याग कर देना चाहिए. जो इंसान ऐसा करता है उसका जीवन आसान हो जाता है.
मन में अच्छे विचार हों
गौतम बुद्ध के अनुसार जिस इंसान के मन में अच्छे विचार होते हैं उसका जीवन सरल हो जाता है.
ज्यादा बोलने से बचें
व्यक्ति को ज्यादा बोलने की अपेक्षा कम बोलने की कोशिश करनी चाहिए. साथ ही इंसान को कोशिश करनी चाहिए कि वह एक ही शब्द बोले लेकिन वह शब्द दूसरों को प्रभावित करें.
यह भी पढ़ें- Buddha Quotes: गौतम बुद्ध ने सिखाया शांती से जीना, जानिए कुछ 10 कोट्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.