Buddha Quotes: कभी नहीं भटकेगा मन, याद रखें भगवान बुद्ध की ये बातें
Buddha Quotes: अगर मन एक जगह ज्यादा देर टिक नहीं पाता है भटकता रहता है तो भगवान बुद्ध की ये बातें जरूर याद रखें.
Buddha Quotes: मन बहुत चंचल होता है. यह एक जगह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता है. मन हमेशा भटकता रहता है. अगर मन पर काबू नहीं किया जाता है तो यह भविष्य के लिए बहुत ही खतरनाक होता है. इसके अलावा, अगर हम एक से ज्यादा काम कर रहें हैं तो भी हमारा मन एक जगह केंद्रित नहीं हो पाता है. ऐसे में अगर आपका भी मन एक जगह टिक नहीं पाता है तो भगवान बुद्ध के ये पांच बातों को हमेशा याद रखें. यह आपके जीवन में बहुत ही उपयोगी साबित होगी.
यह भी पढ़ें- Buddha Quotes: यहां पढ़िए गौतम बुद्ध के कुछ 10 अनमोल विचारों को
यह भी पढ़ें- Buddha Quotes: गौतम बुद्ध ने सिखाया शांती से जीना, जानिए कुछ 10 कोट्स
अतीत पर न दें ध्यान
भगवान बुद्ध कहते हैं कि इंसान को न सिर्फ अतीत की बातों पर पछतावा करना चाहिए बल्कि भविष्य की भी चिंता नहीं करनी चाहिए. इंसान को हमेशा वर्तमान में जीना चाहिए. जब आप वर्तमान में रहकर जिएंगे तो आपका मन कभी अस्थिर नहीं होगा.
खुद पर रखें भरोसा
भगवान बुद्ध के मुताबिक, इंसान को खुद पर भरोसा रखना चाहिए. अगर अपने ऊपर भरोसा है तो आप हर वो काम कर सकेंगे जिसे आपने करने के लिए ठाना है. आत्मविश्वास से आप लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर सकते हैं.
क्रोध न करें
भगवान बुद्ध के मुताबिक इंसान को क्रोध से बचना चाहिए. क्रोध में मनुष्य गलत काम कर देता है. साथ ही क्रोध आपको गलत निर्णय लेने पर मजबूर कर सकता है. ऐसे में उन्होंने कहा है कि मनुष्य को क्रोध त्याग देना चाहिए और शांति से सोच समझकर काम करना चाहिए.
माफ करना सीखें
भगवान बुद्ध कहते हैं कि इंसान को माफ करना आना चाहिए. माफ करने से कोई भी मनुष्य छोटा नहीं होता है. इससे मनुष्य के मन में व्याप्त नकारात्मक भावनाएं दूर हो जाती हैं.
जरूरत से ज्यादा की चाहत
जरूरत से ज्यादा की चाहत इंसान को पागल बना देती है. इससे मनुष्य का मन शांत नहीं रहता है. ऐसे में हमारे पास जो है उसी में संतुष्ट रहना चाहिए. उससे ज्यादा की चाहत रखनी चाहिए. लेकिन उसे हासिल करने के लिए पागल नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Buddha Quotes: बुद्ध के ये 10 इंस्पिरेशनल कोट्स, आप भी पढ़िए
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.