Buddha Quotes: आपकी जिंदगी बदलकर रख देगी, याद रखें भगवान बुद्ध के अनमोल विचार

Buddha Quotes: जब इंसान को कुछ समझ न आए तो भगवान बुद्ध के अनमोल विचारों को याद रखना चाहिए. इनके उपदेश परेशानी से निकालने का काम करते हैं.

By Shashank Baranwal | December 27, 2024 10:54 PM
an image

Buddha Quotes: भगवान बुद्ध के विचार सिर्फ बौद्ध अनुयायियों के लिए ही नहीं बल्कि हर उस इंसान के लिए उपयोगी साबित होती है, जो कि जीवन से हताश और निराश है. जब इंसान को कुछ समझ न आए तो भगवान बुद्ध के अनमोल विचारों को याद रखना चाहिए. इनके उपदेश परेशानी से निकालने का काम करते हैं. जब कोई इंसान गौतम बुद्ध के उपदेशों को अमल में लाता है तो वह एक न एक दिन जीवन में जरूर सफल होता है. ऐसे में आइए गौतम बुद्ध के कुछ विचारों के बारे में जानते हैं जो कि आपके जीवन को बदलकर रख देंगी.

यह भी पढ़ें- Buddha Quotes: जीवन जीना हो जाएगा आसान, भगवान बुद्ध के ये उपदेश रखें याद

यह भी पढ़ें- Buddha Quotes: कभी नहीं भटकेगा मन, याद रखें भगवान बुद्ध की ये बातें

भगवान बुद्ध के ये अनमोल विचार याद रखें

  • भगवान बुद्ध ने कहा है कि अगर जिंदगी में सुख और शांति चाहिए तो भविष्य और भूत को सोचना बंद कर दें. मनुष्य को वर्तमान में जीने का प्रयास करना चाहिए. जो इंसान अतीत की बातें और भविष्य में उलझा रहता है वह हमेशा परेशान ही रहता है.
  • भगवान बुद्ध के मुताबिक, मनुष्य को अपने मन पर विजय प्राप्त करना जरूरी होता है. जो इंसान अपने मन पर जीत हासिल कर लेता है उसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं हरा सकती है. मन पर विजय लेने वाला इंसान आम आदमी से ऊपर उठ जाता है.
Buddha quotes: आपकी जिंदगी बदलकर रख देगी, याद रखें भगवान बुद्ध के अनमोल विचार 2
  • गौतम बुद्ध के मुताबिक, जो मनुष्य अपने मन पर काबू पा लेता है, वह कोई भी काम करने में माहिर हो सकता है. अगर मन एक जगह स्थिर नहीं होता है तो इंसान गलत काम करने में जुट जाता है.
  • गौतम बुद्ध ने कहा है कि इंसान को किसी दूसरे से घृणा का भाव नहीं रखना चाहिए. जो हर इंसान से प्रेम भाव रखता है वह जीवन में जरूर सफल होता है. कहा भी जाता है कि घृणा को घृणा से नहीं बल्कि प्रेम से ही खत्म किया जा सकता है.
  • भगवान बुद्ध के अनुसार, इंसान को अपना शरीर स्वस्थ रखना चाहिए. अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो आपका मन भी सही और स्पष्ट रहेगा. यह कहा भी जाता है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है.

यह भी पढ़ें- Buddha Quotes: यहां पढ़िए गौतम बुद्ध के कुछ 10 अनमोल विचारों को

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version