बजट 2023: निर्मला सीतारमण काले और सुनहरे बॉर्डर वाली लाल साड़ी में दे रहीं बजट भाषण
Union Budget 2023: केंद्र सरकार के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट 1 फरवरी यानी आज पेश किया जाएगा. सबकी निगाहें फिलहाल उन्हीं पर टिकी हुई है. सबसे पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन पहुंचीं जहां बजट की पहली कॉपी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दिखाई गई, राष्ट्रपति ने बजट को औपचारिक मंजूरी दी.
बुधवार यानी 1 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवां बजट पेश करेंगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बजट को औपचारिक मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंच चुकी हैं.
भारत में सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम है. इसलिए इस बार भी लोगों की नजर इस बात पर रहेगी कि इस बार का बजट भाषण कितना लंबा होने वाला है.
हलांकि इस बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि आजादी के बाद कई दशक तक यह बजट भाषण दिन के 11 बजे नहीं बल्कि शाम 5 बजे हुआ करता था.
मोदी सरकार का बजट पिछले साल की ही तरह, इस बार भी पेपरलेस बजट (paperless budget) होगा. तीसरी बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिना कागज के संसद में बजट भाषण पढ़ेंगी.
2021 में सरकार ने पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया था. उस समय संसद के सदस्यों और आम जनता को बजट डॉक्यूमेंट ऐक्सेस कराने के लिए सरकार ने Union Budget Mobile App लॉन्च किया था.