14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cake Mixing Ceremony: क्रिसमस से पहले आईएचएम, रांची में केक मिक्सिंग सेरेमनी, देखें फोटो

Cake Mixing Ceremony: इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) रांची में "मिक्स 'एन' सोक" केक मिश्रण सेरेमनी का आयोजन किया गया. केक मिश्रण ईसाई घरों और होटलों या कैफे के सबसे प्रतीक्षित पारंपरिक अनुष्ठानों में से एक है जो क्रिसमस के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है.

Undefined
Cake mixing ceremony: क्रिसमस से पहले आईएचएम, रांची में केक मिक्सिंग सेरेमनी, देखें फोटो 7

Cake Mixing Ceremony: इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) रांची में “मिक्स ‘एन’ सोक” केक मिश्रण सेरेमनी का आयोजन किया गया.

केक मिक्सिंग सेरेमनी में सूखे मेवे में रम, व्हिस्की और वाइन मिलाने की है परंपरा
Undefined
Cake mixing ceremony: क्रिसमस से पहले आईएचएम, रांची में केक मिक्सिंग सेरेमनी, देखें फोटो 8

केक मिश्रण ईसाई घरों और होटलों या कैफे के सबसे प्रतीक्षित पारंपरिक अनुष्ठानों में से एक है जो क्रिसमस के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है.

Undefined
Cake mixing ceremony: क्रिसमस से पहले आईएचएम, रांची में केक मिक्सिंग सेरेमनी, देखें फोटो 9

केक मिक्सिंग सेरेमनी में सूखे मेवे में रम, व्हिस्की और वाइन मिलाई जाती है ताकि केक में स्वादिष्ट फ्लेवर आ सके जो की एक माह तक केक मिक्सिंग प्रोसेस में रहेगा. इस दौरान संस्थान के शिक्षेक्तर, कर्मी एवम सभी छात्र – छात्राएं मौजूद थे.

Undefined
Cake mixing ceremony: क्रिसमस से पहले आईएचएम, रांची में केक मिक्सिंग सेरेमनी, देखें फोटो 10

संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार द्वारा सभी उपस्थितगण का अभिवादन किया गया तथा केक मिश्रण के महत्व को साझा करते हुए बताया की क्रिसमस तथा नए साल के जश्न मनाने के लिए केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन खुशियां बांटने की परंपरा है.

Undefined
Cake mixing ceremony: क्रिसमस से पहले आईएचएम, रांची में केक मिक्सिंग सेरेमनी, देखें फोटो 11

यह अच्छे समाचारों व खुशियों के आगमन का प्रतीक है तथा इस आयोजन से रचनात्मकता व एकजुटता भी भावना को भी बढ़ावा मिलता है.

Undefined
Cake mixing ceremony: क्रिसमस से पहले आईएचएम, रांची में केक मिक्सिंग सेरेमनी, देखें फोटो 12

सेरेमनी के मुख्य अतिथि के रूप में अवधेश ठाकुर, पुलिस निरीक्षक, सुलेमान मुंडरी, बीडीओ मांडर, विनय कुमार यादव, थाना प्रभारी, राजीव रंजन, समाज सेवी, जयवंत तिग्गा, पूर्व मुखिया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें