Cancer Treatment: कैंसर एक काफी गंभीर बीमारी है और दुनियाभर में इस बीमारी के चलते सैंकड़ों लोग अपनी जान रोजाना गंवा रहे हैं. इस बीमारी का इलाज वैसे तो काफी महंगा है लेकिन अब इससे पीड़ित मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आयी है. अब इस जानलेवा बीमारी का इलाज महज 100 रुपये में संभव है. चलिए जानते हैं आखिर कैसे.
![Cancer Treatment: अब 100 रुपये में होगा कैंसर का इलाज ! टाटा मेमोरियल ने किया यह दावा 1 Cacner](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/cacner-1024x683.jpg)
टाटा मेमोरियल ने किया दावा
टाटा मेमोरियल ने अपने एक रिसर्च में दावा किया कि, उन्होंने कैंसर की संभावित मेडिसिन ढून्ढ निकाली है. यह दवाई न सिर्फ कैंसर का इलाज कर सकती है बल्कि, इसके सेल्स को एक बार फिर से बढ़ने से भी रोक सकती है. इस दवाई की खासियत है कि इसकी कीमत काफी किफायती होती.
![Cancer Treatment: अब 100 रुपये में होगा कैंसर का इलाज ! टाटा मेमोरियल ने किया यह दावा 2 Tata Memorial1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/tata-memorial1-1024x683.jpg)
100 रुपये में कैंसर का इलाज
चीन और अमेरिका के बाद भारत कैंसर का तीसरा सबसे बड़ा हब माना जाता है. इलाज महंगा होने की वजह से काफी लोग इसका ट्रीटमेंट नहीं ले पाते थे. लेकिन, टाटा मेमोरियल के दावे के अनुसार अब इसका इलाज महज 100 रुपये में ही संभव हो सकता है.
![Cancer Treatment: अब 100 रुपये में होगा कैंसर का इलाज ! टाटा मेमोरियल ने किया यह दावा 3 Medicine](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/medicine-1024x683.jpg)
टाटा ने डेवलप किया कमाल का टैबलेट
टाटा हॉस्पिटल ने डॉक्टर्स ने कैंसर पर काफी गहरा रिसर्च किया और एक ऐसा टैबलेट डेवलप किया जो कैंसर का इलाज करने के साथ ही इसके सेल्स को बढ़ने से भी रोकता है.
![Cancer Treatment: अब 100 रुपये में होगा कैंसर का इलाज ! टाटा मेमोरियल ने किया यह दावा 4 Medicine 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/medicine-1-1024x683.jpg)
इन सभी पर हुआ टेस्ट
रिसर्च को साबित करने के लिए चूहों के अंदर कैंसर सेल्स इंजेक्ट किये गए थे. ऐसा करने की वजह से उनमें ट्यूमर का डेवलपमेंट हुआ था. बाद में रेडिएशन थेरेपी, कीमो थेरेपी और सर्जरी के जरिये उनका ट्रीटमेंट हुआ.
![Cancer Treatment: अब 100 रुपये में होगा कैंसर का इलाज ! टाटा मेमोरियल ने किया यह दावा 5 Mouse](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/mouse-1024x683.jpg)
कब मिलेगी मंजूरी?
इसी साल जून और जुलाई महीने के बीच इस दवाई को फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
![Cancer Treatment: अब 100 रुपये में होगा कैंसर का इलाज ! टाटा मेमोरियल ने किया यह दावा 6 Medicine1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/medicine1-1024x683.jpg)