14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Carrot And Beetroot Soup Recipe:सर्दियों में ट्राई करें हेल्दी गाजर, चुकंदर सूप, बनाने की आसान विधि जानें

Carrot And Beetroot Soup Recipe: सर्दियों के मौसम में सर्द हवाओं की वजह से कई हेल्थ रिलेटेड परेशानियां होती हैं. इससे बचने में गाजर और चुकंदर का सूप बेहद फायदेमंद है. जानें यह हेल्दी सूप बनाने का बेहद आसान तरीका.

Carrot And Beetroot Soup Recipe: चुकंदर और गाजर का सूप हेल्दी सूपों में से एक है जिसका आप सर्दियों में खूब आनंद ले सकते हैं. यह स्वाद में तीखा और मीठा होता है. गाजर, टमाटर, अदरक, और लहसुन के अतिरिक्त स्वाद के साथ, स्वादिष्ट सूप की गर्म कटोरी की सुगंध आपको फिर से एनर्जेटिक और तरोताजा कर सकती है. कारण सरल है- इस सूप के एक चम्मच में कई विटामिन और पोषक तत्व होते हैं जो मेटाबोलिज्म को ठीक करके कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं. आंत को स्वस्थ रखने के लिए फाइबर की मौजूदगी के कारण सब्जियां पाचन में सुधार करने में मदद कर सकती हैं. यह ब्लड शुगर के लेवल को संतुलित करने में भी मदद करता है. इस मौसम में आप हेल्दी सूप के विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, तो चुकंदर और गाजर का सूप ट्राई कर सकते हैं. यदि आप यह सूप तैयार करना चाहते हैं, तो आपको केवल 25 मिनट चाहिए. जानें तरीका:

सामग्री (Ingredients)

1.) 1 छोटा चम्मच मक्खन

2) 1 तेज पत्ता

3) 2 प्याज़ (हिस्सों में)

4) 1½ कप चुकंदर (कद्दूकस किया हुआ)

5) 1 गाजर (कद्दूकस की हुई)

6) 1 टमाटर (कटा हुआ)

7) ½ छोटा चम्मच नमक

8) 2 कप पानी

9) 2 कली लहसुन

10) 1 इंच अदरक

11) 1 छोटा चम्मच काली मिर्च (कुटी हुई)

12) गार्निशिंग के लिए क्रीम

13) पुदीना सजाने के लिए

Carrot And Beetroot Soup Recipe: सूप कैसे तैयार करें?

  • एक प्रेशर कुकर लें. फिर 1 छोटा चम्मच मक्खन लें और उसमें 1 तेजपत्ता को खुशबूदार बनाने के लिए भूनें.

  • लहसुन की 2 कलियां, 2 छोटे प्याज और 1 इंच अदरक डालें और हल्का सा सिकुड़ने तक भूनें.

  • फिर 1½ कप चुकंदर डालें और 2 मिनट के लिए भूनें. 1 गाजर, 1 टमाटर और ½ छोटा चम्मच नमक डालें.

  • प्रेशर कुकर में 2 कप पानी डालकर 3-4 सीटी आने तक उबाल लें.

  • इसे पूरी तरह ठंडा होने दें.

  • फिर चुकंदर-गाजर के पेस्ट को एक बड़ी कढ़ाई में डालें.

  • पानी डालकर 2-3 मिनिट तक पकाएं.

  • 10) एक बार सूप में उबाल आ जाए तो 1 छोटा चम्मच काली मिर्च डालना न भूलें और अच्छी तरह मिला लें.

  • अंत में क्रीम और पुदीने से सजाकर चुकंदर के सूप का आनंद लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें