12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेलिब्रिटीज फैशन डिजाइनर सब्यसाची ट्रोलर्स के निशाने पर, यूजर्स बोले मंगलसूत्र का एड है या कामसूत्र का

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को ट्विटर पर यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यह ट्रोलिंग सब्यसाची मुखर्जी के हालिया मंगलसूत्र कलेक्शन के एड पर हो रही है. बता दें कि डिजाइनर ने हाल ही में अपनी कंपनी 'सब्यसाची' का एक नया ज्वेलरी कलेक्शन लॉन्च किया है.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने लेटेस्ट मंगलसूत्र कलेक्शन के एड कैंपेन की कुछ फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटोज के कारण ही सब्यसाची ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.

सब्यसाची मुखर्जी ने फोटो कैप्शन में लिखा है, सब्यसाची ने इंटिमेट फाइन ज्वेलरी लॉन्च की है. पेश है रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2 और द बंगाल टाइगर आइकन कलेक्शन ऑफ नेकलेसेस, इयररिंग्स और सिग्नेट रिंग्स 18 कैरेट गोल्ड में वीवीएस हीरे, ब्लैक onyx और ब्लैक enamel के साथ. सब्यसाची ने इस पोस्ट में जो फोटो शेयर की है, उसमें एक प्लस साइज फिमेल मॉडल मंगलसूत्र के साथ लॉन्जरी पहने है. मॉडल के साथ इस फोटो में एक मेल मॉडल भी है, जो शर्टलेस नजर आ रहा है. सब्यसाची ने इस तरह का एक दूसरा फोटो भी शेयर किया है.

Undefined
सेलिब्रिटीज फैशन डिजाइनर सब्यसाची ट्रोलर्स के निशाने पर, यूजर्स बोले मंगलसूत्र का एड है या कामसूत्र का 2

फोटोज पर सब्यसाची को जमकर ट्रोल कर रहे यूजर्स

सब्यसाची मुखर्जी के शेयर किए गए इन दो फोटोज पर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मंगलसूत्र का एड है या लॉन्जरी का, समझ नहीं आ रहा है. दूसरे ने लिखा, सब्यसाची से इस तरह के विज्ञापन की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है. एक यूजर ने लिखा, आप वाकई में किसका एड दिखा रहे हैं. अब ये ज्वैलरी कोई नहीं पहनेगा, क्योंकि आपने दुनिया को ये दिखाया है कि अगर मैंने ये ज्वैलरी पहनी, तो मैं कोई गंदी महिला हूं. कृपया अपने कैम्पेन का ध्यान रखें.

यूजर ने लिखा यह एड हिंदू संस्कृति पर हमला

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा है कि यह विज्ञापन हिंदू संस्कृति पर हमला है. यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालाहै. एक अन्य यूजर ने लिखा है जिसे खरीदना होगा वो ये फोटो देखकर नहीं खरीदेगा. दूसरे ने लिखा, कोई और तरीका नहीं है ज्वैलरी शो करने . एक ने लिखा, बायकॉट करो इसको, अब ये पोर्न ज्वैलरी का हब बन गया है. एक अन्य ने लिखा, मुझे लगा कि ये इंटीमेट वियर का एड है और फिर इसके बाद मैंने आपका इंटीमेट फाइन ज्वैलरी की डिटेल पढ़ी तब समझ आया. एक यूजर ने कमेंट कर पूछा यह मंगलसूत्र का विज्ञापन है या कामसूत्र का?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें