18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaitra Navratri 2021 Date: कल नवरात्रि पर घोड़े की सवारी करके आयेंगी मां दुर्गा, जानें इसे क्यों माना गया है अशुभ संकेत

Chaitra Navratri 2021 Start & End Date, Maa Durga Arrival Vehicle 2021: हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस बार चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल यानी कल से शुरू हो रही है. इस दिन घटस्थापना या कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूप की पूजा आरंभ हो जायेगा. जो नौ दिनों तक चलेगा. ऐसे में मान्यता है कि पूरे नवरात्र के दौरान मां के सभी स्वरूपों का विधिपूर्वक पूजा करने से जीवन के सारे संकट समाप्त होते है. ऐसे में आइये जानते है इस बार मां दुर्गा किस सवारी पर आ रही हैं, क्या है इस बार का शुभ मुहूर्त व पारण तक की तिथि...

Chaitra Navratri 2021 Start & End Date, Maa Durga Arrival Vehicle 2021: हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस बार चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल यानी कल से शुरू हो रही है. इस दिन घटस्थापना या कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूप की पूजा आरंभ हो जायेगा. जो नौ दिनों तक चलेगा. ऐसे में मान्यता है कि पूरे नवरात्र के दौरान मां के सभी स्वरूपों का विधिपूर्वक पूजा करने से जीवन के सारे संकट समाप्त होते है. ऐसे में आइये जानते है इस बार मां दुर्गा किस सवारी पर आ रही हैं, क्या है इस बार का शुभ मुहूर्त व पारण तक की तिथि…

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

  • कलश स्थापना आरंभ मुहूर्त: 13 अप्रैल की सुबह 5 बजकर 58 मिनट से

  • कलश स्थापना समाप्ति मुहूर्त: 13 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक

  • कलश स्थापना की कुल अवधि: 4 घंटे 16 मिनट की

घटस्थापना का दूसरा (अभिजित) शुभ मुहूर्त

  • घटस्थापना का दूसरा आरंभ मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 56 मिनट से

  • घटस्थापना का दूसरा समाप्ति मुहूर्त: सुबह 12 बजकर 47 मिनट तक

किस वाहन पर आएंगी मां

आपको बता दें कि 13 अप्रैल या जिस दिन चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है उस दिन मंगलवार पड़ रहा है. धार्मिक मामलों के जानकारों की मानें तो इस बार मां दुर्गा घोड़ा पर सवार होकर आने वाली हैं.

मां दुर्गा की सवारी के क्या मायने

  • मां दुर्गा के घोड़े की सवारी पर आना अशुभ संकेत हो सकता है.

  • इसे गंभीर संकट के आने का प्रतिक माना गया है.

  • धार्मिक मामलों के जानकारों व देवी भागवत पुराण की मानें तो यदि नवरात्रि पर मां घोड़े की सवारी करके आती है तो इससे प्रकृति आपदा आने का संकेत हो सकता है.

  • यही नहीं सत्ता पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है.

  • पड़ोसी देशों से सीमा-विवाद व अन्य मतभेद हो सकता है.

  • इसके अलावा आंधी-तूफान व अन्य प्राकृतिक आपदाएं भी देश को हानि पहुंचा सकती हैं.

Also Read: Ram Navami 2021 Date: चैत्र नवरात्र के समाप्त होते ही 21 अप्रैल को राम नवमी, जानें इस पर्व का महत्व, मान्यताएं व शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि की तिथियां (Chaitra Navratri 2021 Dates)

  • पहला दिन: 13 अप्रैल 2021, मां शैलपुत्री पूजा

  • दूसरा दिन: 14 अप्रैल 2021, मां ब्रह्मचारिणी पूजा

  • तीसरा दिन: 15 अप्रैल 2021, मां चंद्रघंटा पूजा

  • चौथा दिन: 16 अप्रैल 2021, मां कूष्मांडा पूजा

  • पांचवां दिन: 17 अप्रैल 2021, मां स्कंदमाता पूजा

  • छठा दिन: 18 अप्रैल 2021, मां कात्यायनी पूजा

  • सातवां दिन: 19 अप्रैल 2021, मां कालरात्रि पूजा

  • आठवां दिन: 20 अप्रैल 2021, मां महागौरी पूजा

  • नौवां दिन: 21 अप्रैल 2021, मां सिद्धिदात्री पूजा

  • दसवां दिन: 22 अप्रैल 2021, व्रत पारण

Also Read: Chaitra Navratri 2021: कब है चैत्र नवरात्र, जानें घटस्थापना से लेकर पारण तक की तिथि व शुभ मुहूर्त और इस बार के शुभ संयोग व मां दुर्गा के सभी स्वरूप के बारे में

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें