16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaitra Navratri 2023 आज से शुरू, कलश स्थापना शुभ मुहूर्त, चैती छठ पूजा, रामनवमी की डेट समेत डिटेल जानें

Chaitra Navratri 2023 Date: इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. चैत्र नवरात्रि के 9वें दिन राम नवमी भी मनाई जाती है. जानें नवरात्रि में कब कौन-सी तारीख को कौन सी तिथि पड़ रही है. अष्टमी और नवमी कब है? नवरात्रि डेट लिस्ट यहां चेक करें.

Chaitra Navratri 2023 Date, Chaiti Chhath puja, Ram Navami : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है. ‘नव’ का अर्थ है नौ और ‘रात्रि’ का अर्थ है रात और इसलिए, नवरात्रि नौ दिनों की अवधि में मनाई जाती है. चैत्रनवरात्रि मार्च या अप्रैल के महीने में पड़ती है. चैत्र नवरात्रि हिंदू नव वर्ष की शुरुआत का भी प्रतीक है. चैत्र नवरात्रि के दौरान ही चैती छठ पूजा और राम नवमी भी मनाई जाती है. इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है. जानें अष्टमी, नवमी तिथि कब है और राम नवमी कब है 2023 में चैती छठ पूजा कब से शुरू है?

Also Read: Happy Chaitra Navratri 2023 Wishes In Hindi: सजा मां का दरबार… चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं, फोटो भेजें
Also Read: Happy Chaitra Navratri 2023 Wishes In Hindi: सजा मां का दरबार… चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं, फोटो भेजें
चैत्र नवरात्रि 2023 तारीख (Chaitra Navratri 2023 Date)

चैत्र नवरात्रि 2023 मार्च 22 से शुरू होगा और 30 मार्च को समाप्त होगा. उत्तर भारत में लोग इन नौ दिनों के दौरान उपवास करते हैं और नौवें दिन लोग मां दुर्गा की पूजा करते हैं और अनुष्ठान समाप्त करते हैं. इस दौरान रामनवमी भी मनाई जाती है और लोग इसे भव्यता से मनाते हैं.

चैत्र नवरात्रि 2023 डेट लिस्ट

चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि (Chaitra Navratri 2023 Tithi)

चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन (22 मार्च 2023) – प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना

चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन (23 मार्च 2023) – द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा

चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन (24 मार्च 2023) – तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा

चैत्र नवरात्रि चौथा दिन (25 मार्च 2023) – चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा

चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन (26 मार्च 2023) – पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा

चैत्र नवरात्रि छठा दिन (27 मार्च 2023) – षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा

चैत्र नवरात्रि सातवां दिन (28 मार्च 2023) – सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा

चैत्र नवरात्रि आठवां दिन (29 मार्च 2023) – अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी

चैत्र नवरात्रि नवां दिन (30 मार्च 2023) – नवमी तिथि, मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी, राम नवमी (Ram Navami 2023 Date)

चैत्र नवरात्रि दसवां दिन – 10वें दिन नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा

चैत्र नवरात्रि 2023 कलश स्थापना शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri Tithi, Ghatasthapana Muhurat)

चैत्र घटस्थापना बुधवार, मार्च 22, 2023 को

घटस्थापना मुहूर्त – 06:23 सुबह से 07:32 सुबह तक

अवधि – 01 घंटा 09 मिनट

घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि को आता है

घटस्थापना मुहूर्त द्वि-स्वभाव मीणा लग्न के दौरान आता है

प्रतिपदा तिथि प्रारंभ – 21 मार्च 2023 को रात्रि 10:52 बजे

प्रतिपदा तिथि समाप्त – 22 मार्च 2023 को रात्रि 08:20 बजे

मीणा लग्न प्रारम्भ – 22 मार्च 2023 को 06:23 पूर्वाह्न

मीणा लग्न समाप्त – 22 मार्च 2023 को 07:32 सुबह

चैती छठ पूजा डेट लिस्ट (Chaiti Chhath Puja 2023 Date)

25 मार्च 2023 – शनिवार, नहाय खाय

26 मार्च 2023 – रविवार, खरना

27 मार्च 2023 – सोमवार, संध्या अर्घ्य

28 मार्च 2023 – मंगलवार, सूर्योदय अर्घ्य, पारण

राम नवमी कब है? (Ram Navmi 2023 Date)

राम नवमी तिथि: 30 मार्च, गुरुवार, 2023

अष्टमी और नवमी 2023 तिथि

भक्त इन दिनों उपवास रखते हैं और देवी दुर्गा से प्रार्थना करते हैं और बुराई से रक्षा के रूप में उनका आशीर्वाद मांगते हैं. अष्टमी आठवें दिन और नवमी नौवें दिन पड़ती है. 29 मार्च को अष्टमी और 30 मार्च को नवमी मनाई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें