11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti के अनुसार जानें किन चीजों में हर हाल में रहना चाहिए संतुष्ट, किसमें असंतुष्टी जरूरी है

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार जीवन में संतोष रखना और असंतोष रखना दोनों ही चीजें बेहद जरूरी हैं. लेकिन हमें इस बात की समझ भी होनी जरूरी है कि कहां संतोष रखना है और कहां असंतुष्ट रहना है.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जीवन में संतुष्टि और असंतुष्टि दोनों ही बातों की जरूरत के बारे में बताया है. यानि हमें इस बात की समझ होनी बेहद जरूरी है कि किन चीजों को लेकर संतोष करना चाहिए और कहां असंतोष रखना जरूरी है. आचार्य चाणक्य ने क्या कहा है जानें.

चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने कुछ विशेष परिस्थितियों का जिक्र करते हुए बताया है कि जीवन में संतुष्टि और असं​तुष्टि दोनों ही रहना बहुत जरूरी है, लेकिन हमें इस बात को भी बहुत ही अच्छी तरह से समझने की जरूरत है कि ऐसा कब और किन चीजों में हो. कुछ ​जगहों पर इंसान के लिए असंतुष्टि होनी बहुत जरूरी होती है, क्योंकि तब असंतोष उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने और उसका भला करने के लिए जरूरी होता है. वहीं कई चीजों में संतोष रखना भी जरूरी होता है जो उन्हें एक सफल और आदर्श जीवन जीने में मदद करता है. जानिए आचार्य चाणक्य ने लोगों के लिए किन परिस्थितियों में संतुष्ट रहने और किन चीजों में असंतुष्ट रहने की सलाह दी है.

इन स्थितियों में हमें असंतुष्ट रहना चाहिए

  • हमें शिक्षा और ज्ञान के मामले में हमेशा असंतुष्ट रहने की जरूरत है. ज्ञान के मामले में आप जितना असंतुष्ट रहेंगे उतने ही ज्यादा काबिल और योग्य बन सकेंगे. शिक्षा और ज्ञान आपको मान, सम्मान और धन सब कुछ दिलाने में मदद करता है.

  • हमें दान करने के मामले में हमेशा असंतुष्ट रहने की जरूरत है क्योंकि दान से हमें पुण्य मिलता है और हमारे आदर्शों के साथ जीवन में सुधार आता है. हम लोगों की भलाई करने, जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे बढ़ते हैं.

  • ईश्वर के मंत्र का जाप करने उनकी आराधना करने के मामले में हमें असंतुष्ट रहने की जरूरत है. ईश्वर की जीतनी आराधना करेंगे उतना ही अपना भला करेंगे. इसलिए मंत्र जाप चाहे जितनी भी कर लें इस मामले में खुद का असंतुष्ट रखना जरूरी होता है.

इन चीजों को लेकर हमेशा खुद को संतुष्ट रखना जरूरी है

  • आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में कहा है कि यदि पत्नी सुंदर न हो, तब भी व्यक्ति को संतुष्ट रहना जरूरी है और कभी किसी अन्य ​स्त्री की ओर आकर्षित नहीं होना चाहिए. वरना व्यक्ति अपने लिए स्वयं ही मुसीबतों को आमंत्रित कर लेता है. उसके चरित्र पर सवाल उठते हैं जो उसके मान-सम्मान में आघात करता है.

  • भोजन जैसा भी मिले उसे लेकर भी हमेशा हमें संतुष्ट रहना जरूरी है. इतना ही नहीं भोजन हर हाल में खुशी के साथ ग्रहण करना चाहिए. कभी भी खाने की बुराई नहीं करनी चाहिए और न ही अपनी थाली में कभी भी भोजन छोड़ना चाहिए. आप इस बात को लेकर खुद को भाग्यशाली मानें कि ईश्वर ने आपको भरपेट भोजन दिया है.

  • व्यक्ति को अपनी आय को लेकरसंतोष करना जरूरी है. जो मिल रहा है उसे पाकर खुश रहना चाहिए. अपने घर के खर्च को आय के अनुसार रखना भी बहुत जरूरी है लेकिन आगे बढ़ने का प्रयास जरूर करना चाहिए. लालच करना या दूसरों के धन पर नजर डालना अच्छी बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें