Chanakya Niti : चाणक्य के अनुसार पुरुष को याद रखनी चाहिए ये बातें

Chanakya Niti : नीचे दी गयी नीतियां आज भी जीवन के हर पहलू में प्रासंगिक हैं. चाणक्य ने अपने विचारों और शिक्षाओं से समाज को सही मार्ग दिखाने का काम किया, आप भी पढ़िये.

By Ashi Goyal | February 9, 2025 10:11 PM
an image

Chanakya Niti : चाणक्य, जिन्हें कौटिल्य के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय राजनीति और नीतिशास्त्र के महान विद्वान थे. उनकी नीतियां आज भी जीवन के हर पहलू में प्रासंगिक हैं. चाणक्य ने अपने विचारों और शिक्षाओं से समाज को सही मार्ग दिखाने का काम किया. उनके जीवन में सफलता और समृद्धि प्राप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण बातें छिपी हैं, जो हर पुरुष को ध्यान में रखनी चाहिए:-

  1. “जो पुरुष अपने स्वार्थ के लिए दूसरों का उल्लंघन करता है, वह स्वयं को भी नुकसान पहुंचाता है”

चाणक्य के अनुसार, जो दूसरों को नुकसान पहुँचाता है, वह खुद भी अंततः परेशानियों में फंसता है.

  1. “एक व्यक्ति का सबसे बड़ा मित्र उसका ज्ञान और सबसे बड़ा शत्रु उसका अहंकार है”

ज्ञान से बढ़कर कुछ नहीं, जबकि अहंकार व्यक्ति की सबसे बड़ी कमजोरी बन सकता है.

  1. “जो समय का सम्मान करता है, वह जीवन में सफलता प्राप्त करता है”

समय का सदुपयोग करना जीवन में सफलता की कुंजी है.

  1. “अपने कार्यों को खुद पर और दूसरों पर लागू करने से पहले, स्वयं को जानें”

पहले खुद को जानना जरूरी है, तभी आप अपने फैसलों को सही दिशा में ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Chanakya Niti : महिलाओं के लिए है जरूरी ये 10 बातें – पढ़िये चाणक्य नीति

  • “संसार में सबसे बड़ा धन, सही मित्र और समय का सदुपयोग है”

सही मित्र और सही समय का उपयोग करना असल में जीवन का सबसे बड़ा धन है.

  1. “शक्ति का बल हमेशा शांत स्वभाव में होता है, क्रोध में नहीं”

वास्तविक ताकत शांत मन में होती है, न कि क्रोध में.

यह भी पढ़ें : Chanakya Niti: समझदार पुरुष अपनी पत्नी को कभी नहीं बताते ये बातें, जीवनभर चलते हैं सिर उठाकर

  1. “किसी को अपने कर्मों के परिणामों को देखकर, उसे स्वीकार करना चाहिए”

अपने कार्यों का परिणाम स्वीकार करना ही समझदारी का परिचायक है.

यह भी पढ़ें : Chanakya Niti: पैसे गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, चाणक्य नीति में बताई गयी इन बातों का रखें ख्याल

  1. “जो अपने कार्यों के परिणामों के बारे में नहीं सोचता, वह अपने जीवन को नष्ट कर लेता है”

कार्यों के परिणामों पर विचार करना जीवन को सही दिशा देता है.

  1. “मनुष्य का चरित्र उसके व्यक्तित्व का सबसे बड़ा प्रमाण होता है”

एक व्यक्ति का असली व्यक्तित्व उसके चरित्र से ही परखा जाता है.

यह भी पढ़ें :  Chanakya Niti: एक झटके में छिन जाएगी परिवार की सभी खुशियां, अपनी पत्नी को भूलकर भी न बताएं ये बातें

  1. “जो व्यक्ति कभी किसी का बुरा नहीं चाहता, वही सच्चा महान होता है”

एक व्यक्ति जो दूसरों के लिए कभी बुरा नहीं सोचता, वह महान और आदर्श होता है.

Exit mobile version