21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार इन लोगों को सलाह देना होता है भैंस के कान में बीन बजाना

चाणक्य नीति में बताया गया है कि अज्ञानी, अहंकारी, दुष्ट और आलसी लोगों को समझाना व्यर्थ है. जानें, चाणक्य की इस नीति का महत्व और इसका जीवन में कैसे करें पालन

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने जीवन में सफलता, रिश्तों और व्यवहार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं. उनके अनुसार, कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कितनी भी सलाह दी जाए, वे उस पर अमल नहीं करते और अपनी ही राह चलते हैं. ऐसे लोगों को सही मार्गदर्शन देना ‘भैंस के कान में बीन बजाने’ के समान है, यानी इसका कोई प्रभाव नहीं होता. आइए जानते हैं चाणक्य नीति के अनुसार कौन से लोग इस श्रेणी में आते हैं और क्यों उन्हें समझाना व्यर्थ माना जाता है.

Chanakya Niti
Chanakya niti

1. अज्ञानी व्यक्ति

चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोग जो ज्ञान अर्जित करने का प्रयास नहीं करते, उन्हें कोई भी सलाह देना बेकार है. वे अपने अज्ञानता में ही खुश रहते हैं और ज्ञान के महत्व को नहीं समझते. भले ही उन्हें कितनी भी समझाने की कोशिश की जाए, वे अपने विचारों को बदलने के लिए तैयार नहीं होते. ऐसे व्यक्ति सलाह को नजरअंदाज करते हैं और अपनी समझ को ही सर्वोपरि मानते हैं.

2. अहंकारी व्यक्ति

अहंकार व्यक्ति की सोचने की क्षमता को सीमित कर देता है. चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति स्वयं को सर्वश्रेष्ठ समझता है और दूसरों की बातों को तुच्छ मानता है, उसे किसी भी प्रकार की सलाह देना बेकार है. अहंकारी व्यक्ति किसी की सलाह को अपने सम्मान के खिलाफ मानते हैं, और यह सोचते हैं कि उन्हें कोई सिखाने वाला नहीं है. ऐसे व्यक्ति अक्सर अपने ही मार्ग में रुकावटें खड़ी कर लेते हैं.

3. दुष्ट व्यक्ति

चाणक्य ने दुष्ट स्वभाव के लोगों को भी सलाह देने से मना किया है. दुष्ट व्यक्ति अपनी नकारात्मक सोच और कर्मों से दूसरों को हानि पहुंचाते हैं. ऐसे व्यक्ति किसी भी प्रकार की सकारात्मक सलाह या सही मार्गदर्शन को अपनाने में विश्वास नहीं करते. उन्हें अपनी आदतें बदलने के लिए प्रेरित करना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए इन्हें समझाना व्यर्थ होता है.

Also Read: Chanakya Niti: अगर आपमें नहीं ये हैं गुण तो कभी खुश नहीं रहेगा आपका परिवार, जानें

 4. मूर्ख और आलसी व्यक्ति

चाणक्य नीति में मूर्ख और आलसी लोगों को भी सलाह देना निरर्थक बताया गया है. मूर्ख व्यक्ति चीजों को समझने का प्रयास नहीं करता और आलसी व्यक्ति मेहनत करने से बचता है. इन दोनों के लिए सलाह का कोई महत्व नहीं है क्योंकि ये अपने स्वभाव में ही संतुष्ट रहते हैं और बदलाव के लिए तैयार नहीं होते.

चाणक्य नीति के अनुसार, इन व्यक्तियों को सही मार्ग पर लाने का प्रयास करना समय और ऊर्जा की बर्बादी है. इन्हें जितना भी समझाने का प्रयास किया जाए, वे अपने स्वभाव और आदतों को नहीं छोड़ते. इसलिए, जीवन में सफल होने के लिए यह आवश्यक है कि हम ऐसे लोगों से उचित दूरी बनाए रखें और अपनी ऊर्जा का उपयोग उन लोगों के लिए करें जो सीखना चाहते हैं और प्रगति करना चाहते हैं.

Also Read:Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे मित्रों से बनाएं दूरीं

Also Read: Chanakya Niti: आपकी ये आदतें जीवन में नहीं बढ़ने देंगी आगे, सफलता पाने के लिए करें त्याग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें