Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी और विद्वान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने कई तरह की नीतियों की रचना की थी. इन नीतियों को बाद में चाणक्य नीति के नाम से जाना जाने लगा. कहा जाता है अगर किसी भी व्यक्ति को एक सफल, समृद्ध और खुशहाल जीवन की तलाश हैं तो ऐसे में उसे चाणक्य नीति में बताई गयी बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए. आज हम आपको इंसान की एक ऐसी गलती के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए स्वयं भगवान भी उन्हें कभी माफ नहीं करते हैं. जो भी व्यक्ति इस गलती को करता है और बार-बार दोहराता रहता है उसे अपना पूरा जीवन कष्ट और पछतावे के साथ बिताना पड़ता है. तो चलिए इस गलती के बारे में विस्तार से जानते हैं.
किस गलती की नहीं मिलती माफी?
आचार्य चाणक्य के अनुसार आप किसी भी व्यक्ति को सिर्फ हथियार के माध्यम से ही नहीं बल्कि, अपनी बातों से भी चोट पहुंचा सकते हैं. जब आप किसी भी व्यक्ति को बुरे शब्द कहते हैं तो उस व्यक्ति का दिल अंदर से घायल हो जाता है. वहीं, जब आप इन्हीं अपशब्दों का इस्तेमाल अपने माता-पिता के लिए करते हैं तो इसे चाणक्य नीति में सबसे बड़ा पाप बताया गया है. जो अपने माता-पिता को अपशब्द कहते हैं उन्हें संसार में सबसे बड़ा पापी माना जाता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार उस व्यक्ति को भगवान भी कभी माफ नहीं करते हैं जिसने अपनी बातों से अपने माता-पिता को ठेस पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: समझदार पुरुष अपनी पत्नी को कभी नहीं बताते ये बातें, जीवनभर चलते हैं सिर उठाकर
जीवनभर पड़ता है पछताना
चाणक्य नीति के अनुसार जो भी व्यक्ति अपने कटु वचन से या फिर अपशब्दों से अपने माता-पिता को ठेस पहुंचाता है या फिर उनका अपमान करता रहता है उसे अपना पूरा जीवन कष्ट और पछतावे के साथ बिताना पड़ता है. जब आप अपने माता-पिता को अपशब्द कहते हैं तो आपके माता-पिता अंदर से बुरी तरह से टूट जाते हैं. अगर आप ऐसा करते रहते है तो बता दें शायद माता-पिता होने की वजह से वे आपको माफ कर दें लेकिन, आपको भगवान से कभी भी माफी नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पैसे गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, चाणक्य नीति में बताई गयी इन बातों का रखें ख्याल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.