19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti: इंसान की ये आदतें बताती हैं उसका स्वभाव, आप भी जानें

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने इस नीति ग्रंथ में चाहे स्त्री हो या पुरुष सभी के जीवन से जुड़े गुणों और अवगुणों के बारे में बात की है. चाणक्य नीति में इंसान को परखने के कुछ उदाहरण बताए हैं.

Chanakya Niti: जब भारत में आदर्श गुरुओं की बात होती है, तो सबसे पहला नाम आचार्य चाणक्य का आता है. चाणक्य ने नीतिशास्त्र के नाम से एक ग्रंथ लिखा, जो कि चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है. यह पुस्तक राजनीति, प्रबंधन और निजी जिंदगी से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर आधारित है. चाणक्य नीति समाज और जीवन के उत्थान के लिए मार्गदर्शन करता है. यह न सिर्फ एक नैतिक ग्रंथ है, बल्कि यह राजनीति और प्रशासन से संबंधी विषयों पर प्रकाश डालता है. आचार्य चाणक्य ने इस नीति ग्रंथ में चाहे स्त्री हो या पुरुष सभी के जीवन से जुड़े गुणों और अवगुणों के बारे में बात की है. चाणक्य नीति में इंसान को परखने के कुछ उदाहरण बताए हैं. इन आदतों के जरिए आसानी से पुरुषों का अनुमान लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: दोस्त बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो जिंदगी हो जाएगी बर्बाद

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: मुश्किल हालात में छोड़कर चले जाते हैं ऐसे लोग, जीवन भर नहीं रहते साथ

  • चाणक्य नीति के मुताबिक, इंसान जिस तरह का व्यवहार करता है, उससे इंसान के कुल को पता लगाया जा सकता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इंसान के व्यवहार से उसका चरित्र और परिवार के माहौल को जाना जा सकता है.
  • आचार्य चाणक्य ने कहा है कि इंसान की भाषा और बोलचाल से उसके देश-विदेश के साथ रहने का स्थान पता लगाया जा सकता है.
  • चाणक्य नीति में बताया गया है कि इंसान जिस प्रकार का मान-सम्मान करता है या दूसरों के प्रति जिस तरह से आदर प्रकट करता है उससे उस व्यक्ति का प्रेम प्रकट होता है.
  • चाणक्य नीति के अनुसार, शरीर की बनावट को देखकर उसके खानपान की मात्रा का अनुमान लगाया जा सकता है.

चाणक्य नीति में बताई गई ये चारों विशेषताएं किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति को पूरी तरह से बताने में सहायक सिद्ध होता है. हालांकि, इन बातों का अनुमान अनुभवी इंसान ही कर सकता है.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: बहुत कष्टदायक होता है ऐसे लोगों का जीवन, घर वाले भी रहते हैं परेशान

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें