Chanakya Niti: पति-पत्नी को एक दूसरे से नहीं छिपानी चाहिए ये बातें, टूट सकती है शादी

Chanakya Niti: आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें एक पति-पत्नी को कभी भी एक दूसरे से छिपाना नहीं चाहिए.

By Saurabh Poddar | August 27, 2024 2:50 PM
an image

Chanakya Niti for happy married life: आचार्य चाणक्य 20वीं सदी के सबसे ज्ञानी और विद्वान व्यक्तियों में से एक थे. कहा जाता है अगर कोई भी व्यक्ति इनके बताये हुए मार्ग पर चलता है तो ऐसे में एक सफल और खुशाहाल जिंदगी जी सकते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपने जीवनकाल में कई नीतियों की रचना भी की है और इनमें बताये गए उपायों को अपनाकर आप जीवन में आने वाली कई तरह की समस्याओं से बचे हुए रह सकते हैं. आज की यह आर्टिकल खासतौर पर शादी-शुदा जोड़ों के लिए है. आज हम आपको चाणक्य नीति में बताई गयी कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें एक पति-पत्नी को एक दूसरे से कभी भी नहीं छिपाना चाहिए. तो चलिए इन बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ईमानदारी न रखना

चाणक्य नीति के अनुसार एक शादी-शुदा रिश्ते में पति-पत्नी के बीच ईमानदारी और क्लियरिटी होना काफी ज्यादा जरूरी होता है. अगर आपके मन में अपने पार्टनर की किसी भी बात को लेकर कोई नाराजगी है या फिर आप उनकी किसी बात से असहमत हैं तो ऐसे में बिना देर किये अपने पार्टनर के साथ अपने पार्टनर के साथ शेयर करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके और आपके पार्टनर के बीच रिश्ते में गलतफहमी खत्म होती है. केवल यहीं नहीं, पति-पत्नी एक दूसरे को अच्छी तरह से समझ भी पाते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: काफी लंबे समय तक जीते हैं इस तरह के लोग, लोगों से मिलता है प्रेम और सम्मान

Also Read: Chanakya Niti: आपकी ये आदतें बनती हैं आपके जलील होने का कारण, आज ही करें त्याग

डेडिकेशन से न घबराएं

चाणक्य नीति के अनुसार एक पति-पत्नी के बीच एक दूसरे को लेकर समर्पण की भावना होनी चाहिए. इन दोनों के ही बीच समर्पण को लेकर किसी भी तरह का कोई संकोच नहीं होना चाहिए. अगर आप दोनों के अंदर एक दूसरे को लेकर समर्पण की भावना है तो ऐसे में आपके रिश्ते में गहराई आती है और आपका रिश्ता स्थिर भी रहता है. डेडिकेशन या फिर समर्पण से ही आपका रिश्ता मजबूत और लंबे समय तक चलने वाला बनता है.

प्यार जाहिर करने में न करे देर

चाणक्य नीति के अनुसार एक पति-पत्नी को आपस में कभी भी प्यार का इजहार करने से हिचकना नहीं चाहिए और न ही देर करनी चाहिए. आपस में प्रेम जाहिर करने में इन्हें संकोच भी नहीं होना चाहिए. जब आप अपने पार्टनर के साथ प्यार का इजहार करने में हिचकते हैं तो इससे आपका रिश्ता कमजोर पड़ता चला जाता है. वहीं, जब आप खुलकर प्यार दर्शाते हैं तो आपके रिश्ते में नयी जान और मिठास आ जाती है. केवल यहीं नहीं, आप दोनों एक दूसरे से इमोशनली ज्यादा बेहतर तरीके से जुड़ पाते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: व्यक्ति को कभी नहीं होना चाहिए इन तीन चीजों से संतुष्ट

हक़ जताना जरूरी

चाणक्य नीति के अनुसार एक पति-पत्नी को एक दूसरे पर अधिकार जताना चाहिए. ऐसा करना सिर्फ उनके रिश्ते को इमोशनल तौर पर सपोर्ट नहीं करता है बल्कि, उनके रिश्ते को अंदर से मजबूत भी बनाता है. जब आप दोनों एक दूसरे पर हक़ जताते हैं या फिर अधिकार की भावना रखते है तो इससे आप दोनों के बीच विश्वास की भावना बढ़ती है.

खुलकर करें बात

चाणक्य नीति के अनुसार जो भी पति-पत्नी एक दूसरे से खुलकर बात नहीं करते हैं उनका यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता है. हिचकिचाहट या फिर लाज शर्म की वजह से पति-पत्नी एक दूसरे को अपनी जरूरतें और अपेक्षाएं ठीक से बता नहीं पाते है. जब ऐसा होता है तो उनके बीच समझदारी खत्म होने लगती है. आचार्य चाणक्य के अनुसार पति-पत्नी के बीच कुछ खास बातों को लेकर कभी भी संकोच या फिर शर्म होनी नहीं चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी-शुदा जिंदगी लंबे समय तक चले तो ऐसे में आप दोनों के लिए खुलकर बात करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. खुलकर बात करने से रिश्ता बज्बोत तो होता ही है बल्कि, इसके साथ ही आपसी भरोसा भी बढ़ता है.

Also Read: Chanakya Niti: घर की तरक्की छीन लेती हैं आपकी ये गलतियां, दूर हो जाती हैं खुशियां

Exit mobile version