Chanakya Niti: पत्नी से कभी भी न शेयर करें ये बातें, भविष्य में झेलनी पड़ सकती हैं दिक्कतें
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किए हैं, जिन्हें भूलकर भी पत्नी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए.
Chanakya Niti: पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही खूबसूरत होता है. इसमें दो अनजान लोग जीवन भर साथ रहने का वादा करते हैं. सुख के साथ-साथ जीवन की हर मुश्किलों का डंटकर सामना करते हैं. ऐसे में दोनों के बीच रिश्ते को लेकर पारदर्शिता होना बेहद जरूरी हो जाता है. लेकिन आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किए हैं, जिन्हें भूलकर भी पत्नी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये बातें कौन-सी हैं.
Also Read: Chanakya Niti: इन स्त्रियों के पास भी न भटके पुरुष, नहीं तो बर्बाद कर देंगी पूरा जीवन
Also Read: Chanakya Niti: बदल जाएगी बुरी से बुरी किस्मत, चाणक्य नीति में बताई गयी इन बातों का रखें ख्याल
दान को रखें गुप्त
अक्सर पति-पत्नी धर्म और अधर्म में एक दूसरे के भागीदार होते हैं. लेकिन चाणक्य नीति के मुताबिक पति को दान की राशि को गुप्त रखना चाहिए. कभी भी पत्नी से दान-पुण्य के लिए की गई सहयोग राशि को साझा नहीं करनी चाहिए. अगर आप पत्नी के साथ इस जानकारी को साझा करते हैं तो इसका महत्व कम हो जाता है.
पूरी आय के बारे में न बताएं
अमूमन पति के आय पर पत्नी का ही अधिकारी होता है. पत्नी को घर की लक्ष्मी माना जाता है. वह घर को संभालने का काम करती है. लेकिन आचार्य चाणक्य बताएं हैं पति को अपनी पूरी आय के बारे में पत्नी को जानकारी नहीं देनी चाहिए, क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि अगर पत्नी को पति की पूरी आय के बारे में पता चल जाता है तो उसके खर्चे बढ़ने लगते हैं, जो कि गृहस्थ जीवन के लिए सही नहीं होता है.
पत्नी को न बताएं अपनी कमजोरी
अक्सर कहा जाता है कि किसी को भी अपनी कमजोरी नहीं बतानी चाहिए, क्योंकि आपके बुरे वक्त इसी कमजोरी का दूसरा व्यक्ति आपका फायदा उठा सकता है. वहीं आचार्य चाणक्य ने पत्नी को भी अपनी कमजोरी के बारे में बताने से मना किए हैं. समय कभी भी करवट ले सकता है और पत्नी कमजोरी का कभी फायदा उठा सकती है.
अपने अपमान की चर्चा से बचें
पति को पत्नी से अपने अपमान की चर्चा से बचना चाहिए, क्योंकि किसी भी पत्नी को अपने पति का अपमान बर्दाश्त नहीं होता है. पत्नी में बदला लेने की भावना आ जाती है. जिसकी वजह से विवाद और भी बढ़ने का डर बना रहता है. इसके अलावा दोनों के बीच लड़ाई होने पर पत्नी आपके अपमान का ताना भी दे सकती है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.