Chanakya Niti: अगर नहीं किया ये काम तो घर पर होगा दरिद्रता का वास, आप भी जानें
Chanakya Niti: आज हम आपको कुछ ऐसे कार्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने घर पर जरूर करना चाहिए. इन कार्यों को न करने पर आपके घर पर दरिद्रता का वास हो सकता है.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य जिन्हें 20वीं सदी के सबसे ज्ञानी और विद्वान व्यक्ति के तौर पर जाना जाता था. इन्होने अपने जीवनकाल में कई नीतियों की रचना की थी. कहा जाता है जब कोई व्यक्ति इनकी बताई बातों या फिर नीतियों पर चलता है तो ऐसे में उसे एक सफल और समृद्ध जीवन मिलता है. आचार्य चाणक्य द्वारा लिखी गयी नीतियों में आपको जीवन के लगभग सभी समस्याओं का समाधान या फिर फिर उनसे बचने का तरीका पता चल जाएगा. इन्होने अपनी नीतियों में हर तरह के समस्या का समाधान और बचाव का तरीका दे रखा है. आज इस आर्टिकल में हम आपको चाणक्य नीति में बताई गयी उन कार्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने घर पर करना चाहिए. अगर आप अपने घर पर इन कार्यों को नहीं करते है तो आपका घर देखते ही देखते बर्बाद हो सकता है. तो चलिए इन कार्यों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
पूजा पाठ न करना
आचार्य चाणक्य द्वारा लिखी गयी नीतियों के अनुसार जिन घरों में पूजा-पाठ या फिर मंत्रोच्चारण नहीं होता है उन घरों में दरिद्रता का वास होता है. पूजा-पाठ और जाप नहीं करने की वजह से इस तरह के घरों में देवी-देवता वास नहीं करते हैं. ऐसे में अगर आप दरिद्रता से बचना चाहते हैं तो आपको अपने घर में पूजा-पाठ जरूर करना चाहिए.
Also Read: Vastu Tips: जीवन में चाहिए खुशहाली तो अपनाएं वास्तु से जुड़े ये उपाय
Also Read: Vastu Tips: भूलकर भी घर के मंदिर में न रखें ऐसी मूर्तियां, हो सकता है बड़ा नुकसान
ब्राह्मण का अपमान
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिन घरों में भिक्षा मांगने आये हुए ब्राह्मणों का आदर सत्कार नहीं होता या फिर उन्हें खाली हाथ लौटा दिया जाता है उन घरों में ईश्वर की कृपा कभी भी नहीं बरसती है. कहा जाता है अगर आप ईश्वर का शिरवाद पाना चाहते हैं तो आपको ब्राह्मणों को कुछ न कुछ देकर ही विदा करना चाहिए. इससे आपके घर और जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है.
शुभ कार्य न करना
चाणक्य नीति के अनुसार अगर किसी भी घर में शुभ कार्य नहीं किये जाते हैं तो इस तरह के घर को श्मशान के बराबर माना जाता है. इस तरह के घरों में मरे हुए लोग रेहते हैं. आपका घर श्मशान न बने इसके लिए आपको हर कुछ समय पर अपन घर में हवन, पाठ का आयोजन करना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर पर पॉजिटिव एनर्जी का भी वास होता है.
Also Read: Vastu Tips: नया फ्लैट खरीदते समय वास्तु से जुड़े इन बातों का ख्याल, नहीं होगा नुकसान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.