Chanakya Niti: ऐसी पत्नी, भाई और गुरु से आज ही बना ले दूरी, आचार्य चाणक्य ने बताया कारण

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में कुछ अवगुणों का जिक्र किया गया है जो अगर आपकी पत्नी, भाई या फिर गुरु में हों तो आपको आज ही उनसे बिना किसी संकोच के दूरी बना लेनी चाहिए.

By Saurabh Poddar | February 13, 2025 10:48 AM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी और विद्वान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने कई तरह की नीतियों की रचना की थी. इन नीतियों को बाद में चाणक्य नीति के नाम से जाना जाने लगा. कहा जाता है अगर किसी भी व्यक्ति को एक सफल, समृद्ध और खुशहाल जीवन की तलाश हैं तो ऐसे में उसे चाणक्य नीति में बताई गयी बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको आपकी पत्नी, भाई और गुरु के कुछ ऐसे अवगुणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपको इनमें दिखाई दे तो आपको बिना देरी और संकोच के इनसे दूरी बना लेनी चाहिए. जब आप इन लोगों से दूरी बना लेते हैं तो आपको एक बेहतर जीवन जीने का मौका मिलता है. तो चलिए इन अवगुणों के बारे में जानते हैं विस्तार से.

ऐसी पत्नी से बना लेनी चाहिए दूरी

चाणक्य नीति के अनुसार अगर आपकी पत्नी हर बात पर गुस्सा करती है या फिर उसका स्वभाव काफी ज्यादा क्रोध करने वाला है तो उसे तुरंत ही त्याग देना चाहिए. क्रोध करने वाली महिलाएं कभी भी अपने परिवार को व्यवस्थित करके नहीं रख पाती है. क्रोधी महिलाओं की वजह से परिवार में हमेशा कलह का माहौल बना हुआ रहता है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: समझदार पुरुष अपनी पत्नी को कभी नहीं बताते ये बातें, जीवनभर चलते हैं सिर उठाकर

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में कभी नहीं सहना पड़ेगा धोखा खाने का दुख, चाणक्य नीति में बताई गयी इन बातों का रखें ख्याल

ऐसे भाई-बहन से दूरी बना लेना बेहतर

आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आपके भाई-बहन में आपके प्रति प्रेम और स्नेह की भावना न हो तो आपको उनका त्याग कर देना चाहिए. इस तरह के भाई-बहन आपके जीवन में जगह बिलकुल भी नहीं रखते हैं.

ऐसे गुरु से शिक्षा लेना बेकार

चाणक्य नीति के अनुसार आपको जितनी जल्दी हो सके ऐसे गुरु का त्याग कर देना चाहिए जिसके पार कोई शिक्षा या फिर विद्या न हो. इस तरह के गुरु की पहचान होती है कि ये आपको अपनी बातों से लुभा सकते हैं लेकिन इनके पास आपको देने के लिए कोई ज्ञान नहीं होता है. इस तरह के जो गुरे होते हैं वे आपके भविष्य को खराब कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: माता-पिता को धरती पर ही स्वर्ग का सुख दिलाते हैं बच्चे के ये गुण, खुशहाल बीतता है जीवन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version