28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti: इन लोगों के साथ रहना होता है मृत्यु के समान

Chanakya Niti: इस लेख में आपको उन तीन लोगों के बारे में बतलाया गया है, जिनके बारे में आचार्य चाणक्य का कहना है कि ऐसे लोगों के साथ जीवन जीना मृत्यु के समान होता है.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को लोग उनकी सटीक नीतियों के कारण काफी पसंद करते हैं. अपनी नीतियों में आचार्य चाणक्य ने बहुत कम शब्दों में कई जटिल प्रश्नों का उत्तर दे दिया है. उनके नीति शास्त्र में आपको कई ऐसी बातों का जवाब मिल जाएगा, जिसे कई इंसान अपनी पूरी जिन्दगी में भी नहीं खोज पाते हैं. आचार्य चाणक्य की बातें कई तरह से लोगों का मार्गदर्शन करने का काम करती है और लोगों को सही और गलत के बीच का फर्क भी बतलाती है. इस लेख में आपको यह बताया गया है कि आचार्य चाणक्य ने किन 3 लोगों के बारे में ये बात कही है कि अगर आप ऐसे लोगों के साथ रह रहें है तो आपका जीवन मृत्यु के समान है.

झूठा मित्र

आचार्य चाणक्य का यह मानना है कि किसी झूठे मित्र के साथ रहना मृत्यु के बराबर ही होता है. मित्र वह व्यक्ति होता है, जिससे हमेशा चाहे सुख का समय हो या दुख का समय, साथ रहने की उम्मीद की जाती है और अगर ऐसे में आपका दोस्त कपटी और झूठा निकल जाए, तो आपको ऐसा महसूस होने लगता है जैसे कि आप जीवन में बिल्कुल अकेले हैं और ऐसी स्थिति में जीवन मृत्यु के जैसा ही लगने लगता है.

Also read: Friendship Day 2024: इस साल ऐसे करें फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट

Also read: Hariyali Teej 2024: क्या कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं हरियाली तीज का व्रत

Also read: Skin care: त्वचा पर गर्म तेल की छींटे पड़ने पर क्या करें?

गलत जीवन साथी

आचार्य चाणक्य की नीतियों के अनुसार यदि किसी को ऐसे जीवन साथी के साथ रहना पड़ रहा है, जो उसे कष्ट देता है और उसे जीवन जीने में सहयोग नहीं करता है, तो ऐसे व्यक्ति के साथ रहना मुत्यु जैसा ही प्रतीत होता है.

गद्दार नौकर

आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसा नौकर जो अपने मालिक के प्रति वफादार ना हो, वो बिल्कुल एक सांप की तरह होता है, जिसमें बहुत अधिक मात्रा में जहर भरा होता है और वह इस जहर से अपने मालिक को कभी भी नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए ऐसे नौकर के साथ रहना भी मृत्यु के बराबर ही माना जाता है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें