Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी और विद्वान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने कई तरह की नीतियों की रचना की थी. इन नीतियों को बाद में चाणक्य नीति के नाम से जाना जाने लगा. कहा जाता है अगर किसी भी व्यक्ति को एक सफल, समृद्ध और खुशहाल जीवन की तलाश हैं तो ऐसे में उसे चाणक्य नीति में बताई गयी बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसे घरों का भी जिक्र किया है जिनमें मां लक्ष्मी कभी भी प्रवेश नहीं करती है और न ही ठहरती है. इन घरों में जो भी लोग रहते हैं उन्हें अपना सारा जीवन गरीबी में ही बिताना पड़ता है. तो चलिए इन घरों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
रसोई में रखे जाते हों झूठे बर्तन
चाणक्य नीति के अनुसार आपको अपने रसोई में कभी भी झूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए. जब आप रसोई में झूठे बर्तन रख देते हैं तो ऐसे में मां अन्नपूर्णा आपसे नाराज हो जाती हैं. इन घरों में रहने वाले लोगों को जीवनभर धन और अन्न की कमी का सामना करना पड़ता है. इन घरों में मां लक्ष्मी कभी भी प्रवेश नहीं करती है और ना ही ठहरती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पैसे गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, चाणक्य नीति में बताई गयी इन बातों का रखें ख्याल
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: एक झटके में छिन जाएगी परिवार की सभी खुशियां, अपनी पत्नी को भूलकर भी न बताएं ये बातें
जहां शाम को लगता है झाड़ू
आचार्य चाणक्य के अनुसार घर पर कभी भी शाम के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. जब आप शाम के समय अपने घर पर झाड़ू लगाते हैं तो आपके घर और जीवन में दरिद्रता का वास होता है. इन घरों में रहने वाले लोग अपना पूरा जीवन कंगाली और आर्थिक तंगी से गुजारते हैं. मान्यताओं के अनुसार शाम के समय मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती है और अगर आप इस समय घर पर झाड़ू लगाते हैं तो मां लक्ष्मी द्वार से ही वापस चली जाती है.
बुरा व्यवहार
चाणक्य नीति के अनुसार अगर किसी घर में महिलाओं, विद्वानों और बुजुर्गों का अपमान होता है या फिर इन्हें परेशान किया जाता है तो इन घरों में भी मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती है. अगर कोई भी व्यक्ति दूसरों का अपमान कर रहा है या फिर उन्हें नीचा दिखा रहा है तो मां लक्ष्मी इन लोगों से हमेशा ही नाराज रहती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: हंसते-खेलते परिवार की सारी खुशियां छीन लेती है पत्नी की ये आदतें, जानें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.