Chanakya Niti: जीवन में इन चार लोगों से कभी न करें झगड़ा, पछताएंगे जिंदगी भर
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की नीतियां जीवन की हर परीक्षा में आपकी मदद करेंगी. आचार्य चाणक्य की नीति में बताई गई नीतियों में से एक नीति अपनों के लिए है. चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को कभी भी परिवार के सदस्यों, मित्रों, मूर्खों और गुरु से झगड़ा नहीं करना चाहिए.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में राजनीति और आर्थिक विषयों के साथ-साथ जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी बताया है. हर व्यक्ति की अपनी नीतियों को लेकर अलग-अलग सोच और पहलू होते हैं. आचार्य चाणक्य की नीतियां जीवन की सच्चाई बताती हैं, इसीलिए ये लोगों को कठोर लगती हैं. उनके द्वारा सुझाए गए उपाय जीवन की हर परीक्षा में आपकी मदद करेंगे.
आचार्य चाणक्य की नीति में बताई गई नीतियों में से एक नीति अपनों के लिए है. चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को कभी भी परिवार के सदस्यों, मित्रों, मूर्खों और गुरु से झगड़ा नहीं करना चाहिए.
also read: Vastu Tips: घर में ये 10 चीजें लाएं, जिससे बनी रहे मां लक्ष्मी की कृपा और धन-समृद्धि
परिवार ही जीवन का आधार है
आचार्य चाणक्य के अनुसार हर व्यक्ति के जीवन का आधार उसका परिवार होता है. ऐसे में अगर उनसे विवाद हो जाए तो व्यक्ति को जीवन भर इसका पछतावा हो सकता है. परिवार के सदस्य ही होते हैं जो हमें अच्छे-बुरे का फर्क बताते हैं. ऐसे में उनसे झगड़ा करने के बाद आप सही-गलत में फर्क नहीं कर पाएंगे.
दुनिया में दोस्ती सबसे बड़ी है
आचार्य ने कहा है कि दुनिया में दोस्ती सबसे बड़ी है, सच्चा दोस्त हर परिस्थिति में आपका साथ देता है और आपको जीवन की हर सच्चाई से अवगत कराता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अपने दोस्त से झगड़ा करता है तो वह एक भरोसेमंद रिश्ता खो देगा. उसे जीवन में इस बात का पछतावा भी होगा.
also read: Tooth Care: दांतों की खोई चमक वापस दिलाएगा चारकोल, जानें क्या है फायदें
गुरु मार्गदर्शन करते हैं
चाणक्य नीति कहती है कि गुरु ही हमारा मार्गदर्शन करते हैं. गुरु हमें जीवन में अच्छे-बुरे का ज्ञान देते हैं और सही रास्ता चुनने में मदद करते हैं. अगर कोई व्यक्ति अपने गुरु से झगड़ा करता है तो वह गुरु की कृपा से अनजान रहेगा. उसे ज्ञान देने वाला और मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं होगा.
मूर्ख से बहस न करें
आचार्य चाणक्य के अनुसार मूर्ख से कभी बहस नहीं करनी चाहिए. इससे न केवल आपका समय बर्बाद होगा बल्कि आपकी शांति भी छिन जाएगी. ऐसे व्यक्ति को समझाना भैंस के आगे बांसुरी बजाने जैसा है. इसके अलावा इससे आपकी छवि पर भी असर पड़ सकता है.