Loading election data...

Chanakya Niti: दूसरों की नजरों में कैसे बढ़ाएं अपना मान-सम्मान? चाणक्य नीति में है इसका जवाब

Chanakya Niti: आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप दूसरों की नजरों में अपना मान और सम्मान बढ़ा सकते हैं. चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में विस्तार से.

By Saurabh Poddar | October 24, 2024 1:53 PM

Chanakya Niti for Respect: आचार्य चाणक्य के बारे में हम सभी जानते हैं. इन्हें बीसवीं सदी के सबसे ज्ञानी और विद्वान व्यक्तियों की श्रेणी में रखा गया है. अपने जीवनकाल के दौरान आचार्य चाणक्य ने कई तरह की नीतियों की रचना की थी जिसमें इन्होने कई तरह की बातों का जिक्र किया था. कहा जाता है अगर किसी भी व्यक्ति को एक सफल, खुशहाल और समृद्ध जीवन चाहिए तो ऐसे में उसे चाणक्य नीति में बताई गयी बातों का पालन जरूर करना चाहिए. आचार्य चाणक्य ने अपनी लिखी नीतियों में कुछ तरीकों का भी वर्णन किया था जिनके बारे में कहा जाता है कि अगर आप इनका पालन करते हैं तो ऐसे में दूसरों के सामने आपकी इज्जत काफी हद तक बढ़ जाती है. इन तरीकों को अपनाकर आप समाज में भी काफी मान-सम्मान पा सकते हैं. चलिए इन तरीकों के बारे में जानते हैं.

खुद को दें अहमियत

चाणक्य नीति के अनुसार अगर आप दूसरों से मान-सम्मान या फिर इज्जत पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले खुद की कद्र करना सीखना चाहिए. आपको हमेशा आत्मसम्मान से भरा हुआ होना चाहिए. जब आप खुद की इज्जत करते हैं व फिर आत्मसम्मान में रहते हैं तो दूसरे भी आपकी इज्जत करते हैं और आपको सम्मान देते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: इन गलतियों की वजह से दूर चली जाती है मां लक्ष्मी, दाने-दाने को मोहताज हो जाता है इंसान

Also Read: Chanakya Niti: इस तरह के लोगों को समाज नहीं देता इज्जत, सभी करते हैं नफरत

ज्ञान को बढ़ावा

चाणक्य नीति के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि दूसरे आपको मान-सम्मान दे तो ऐसे में आपको अपने ज्ञान को हमेशा बढ़ते रहना चाहिए. आपको हमेशा नयी चीजें सीखते रहना चाहिए। जब आपके पार ज्ञान होता है तो लोग आपकी इज्जत जरूर करते हैं. केवल यहीं नहीं, ज्ञान की बदौलत आप लोगों की जिंदगी भी बदल सकते हैं.

बात-बात पर न झगड़ें

आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि दूसरे आपकी इज्जत करें तो ऐसे में आपको हर छोटी-छोटी बातों पर उलझना या फिर झगड़ा करने से बचना चाहिए. अगर आप छोटी-छोटी बातों पर लड़ते-झगड़ते हैं तो इससे आपको लेकर लोगों के दिल में बुरी भावना बनती है.

Also Read: Chanakya Niti: इन घरों में खुद चली आती है मां लक्ष्मी, जीवन में कभी नहीं होती धन की कमी

बोलना कम, करना ज्यादा

चाणक्य नीति के अनुसार एक व्यक्ति को हमेशा कम बोलना चाहिए और ज्यादा करना चाहिए. जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें कभी कुछ कहने की जरुरत नहीं होती है. उनका काम खुद सबकुछ कह लेता है. जो लोग कम बात करते हैं दूसरे उनकी बातों को ध्यान से सुनते हैं और उन्हें इज्जत भी देते हैं.

खुद का न करे गुणगान

चाणक्य नीति के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति मान-सम्मान पाना चाहता है तो ऐसे में ऐसे में उसे कभी भी दूसरों के सामने खुद की तारीफ या फिर गुणगान नहीं करना चाहिए. जो लोग अक्सर खुद की तारीफ में लगे रहते हैं सभी उनसे दूर भागते रहते हैं. केवल यहीं नहीं, अगर आप इज्जत पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको दूसरों की बुराई करने से भी बचना चाहिए। जब आप दूसरों की बुराई करते हैं तो ऐसे में लोग आपसे भी नफरत करने लगते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: इस तरह के लोगों को अपने घर पर कभी न रखने दें कदम, समय रहते बना लें दूरी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version