Chanakya Niti: इन लोगों पर भरोसा करना पड़ सकता है महंगा, जीवनभर पछतावा नहीं छोड़ेगा पीछा
Chanakya Niti: आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर आपको भूलकर भी कभी भरोसा नहीं करना चाहिए. जब आप इन लोगों पर भरोसा करते हैं तो आपको इस बात का पछतावा जिंदगीभर रह जाता है.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जिसे मालूम न हो. इन्हें बीसवीं सदी के सबसे ज्ञानी और विद्वान व्यक्तियों की श्रेणी में रखा गया था. इन्होने अपने जीवनकाल के दौरान मनुष्यों को सही रास्ता दिखाने के लिए कई तरह की नीतियों की रचना भी की थी. इन नीतियों के बारे में कहा जाता है कि जब कोई भी व्यक्ति इनका पालन करता है तो उसे एक सफल और समृद्ध जीवन जीने का मौका मिल सकता है वहीं, जब इन बातों को नजरअंदाज किया जाता है तो ऐसे में यह मुसीबत में फंसने का भी कारण बन सकता है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसे लोगों का भी जिक्र किया जिनपर आपको भूलकर भी जीवन में कभी भरोसा नहीं करना चाहिए. अगर आप इस तरह के लोगों पर भरोसा कर लेते हैं तो आपका इस बात का पछतावा जीवनभर रह जाता है.
झूठ बोलने वालों पर
आपको कभी भी इस तरह के लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए जिन्हें झूठ बोलने की आदत हो. इस तरह के जो लोग होते है उनमें ईमानदारी की काफी ज्यादा कमी होती है. बता दें जिन लोगों को झूठ बोलने की आदत होती है वह अपने फायदे के लिए दूसरों को गुमराह करते हैं. चाणक्य नेति के अनुसार आपको इस तरह के लोगों से जितनी हो सके दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
Also Read: Chanakya Niti: इस तरह के लोगों को अपने घर पर कभी न रखने दें कदम, समय रहते बना लें दूरी
बातों को घुमा-फिराकर करने वाले
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिन लोगों को भी बातों को घुमा-फिराकर या फिर तोड़-जोड़कर कहने की आदत होती है वे दूसरों के कामों को अपने फायदे के हिसाब से नियंत्रित कर पाते हैं. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके ऐसा करने से आपको नुकसान भी हो सकता है. आपको हर कीमत पर इस तरह के लोगों से बचकर रहने की कोशिश करनी चाहिए.
सिर्फ खुद के बार में सोचने वाले
चाणक्य नीति के अनुसार आपको उन लोगों से हर कीमत पर दूरी बनाकर रखनी चाहिए जिनका ध्यान सिर्फ खुद पर ही रहता है. इस तरह के जो लोग दूसरों की जरूरतों और इमोशंस की बिलकुल भी चिंता नहीं होती है. इस तरह के जो लोग होते हैं उनमें सहानुभूति की काफी ज्यादा कमी होती है और ये अक्सर अपने फायदे के लिए और अपने आप को बेहतर दिखाने के लिए भी दूसरों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Also Read: Chanakya Niti: इन जगहों पर चुप रहने वाला कहलाता है बेवकूफ, आवाज उठाने में ही है भलाई
जरूरत से ज्यादा अच्छे बनने वाले
चाणक्य नीति के अनुसार आपको इस तरह के लोगों पर कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए जो हमेशा दूसरों की चापलूसी करते रहते हैं या फिर अक्सर ही जरुरत से ज्यादा अच्छे बनते हैं. इस तरह के लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को जीतने की कोशिश में लगे रहते हैं. इस तरह के लोगों से जार कीमत पर बचकर ही रहना चाहिए.
जो लोग खुद को पीड़ित दिखाते हैं
चाणक्य नीति में कुछ ऐसे लोगों का भी जिक्र किया गया है जो अक्सर खुद को पीड़ित के तौर पे ही सभी के सामने पेश करते हैं. इस तरह के लोग कभी भी अपनी खुद की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं उन्हें एक्टिंग करना भी बखूबी आता है. अगर आप इस तरह के लोगों के साथ रहते हैं तो ऐसे में आपके जीवन में ही परेशानी आनी शुरू हो जाती है.
Also Read: Chankya Niti: पत्नी की इन आदतों की वजह से घर पर नहीं रहती सुख-शांति, पूरे परिवार का होता है नाश
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.