Chanakya Niti: जितनी जल्दी हो सके छोड़ दें ये 5 जगह, नहीं तो जीवनभर रहेंगे गरीब

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में कुछ ऐसी जगहें बताई हैं, जहां किसी व्यक्ति को कभी नहीं रहना चाहिए.

By Shashank Baranwal | December 13, 2024 5:24 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक महान अर्थशास्त्री, रणनीतिकार और कूटनीतिज्ञ थे. उन्होंने नीतिशास्त्र नामक एक ग्रंथ की रचना की. जिसमें लगभर जिंदगी के सभी पहलुओं के बारे में बाते बताई हैं. जिंदगी में सफल होने में चाणक्य की नीतियां मार्गदर्शक का काम करती हैं. उन्होंने नीतिशास्त्र में कुछ ऐसी जगहें बताई हैं, जहां किसी व्यक्ति को कभी नहीं रहना चाहिए. अगर वहां कोई व्यक्ति रहता है तो वह जीवन भर गरीब ही रहता है.

Also Read: Chanakya Niti: इन 4 कामों को करने के बाद जरूर नहा लें, नहीं तो रहेंगे चांडाल के सामान

Also Read: Chanakya Niti: भूलकर भी न बताएं इन 5 लोगों से अपने दुख-दर्द, भविष्य में हो सकती है बड़ी परेशानी

वेदों को न जानने वाले स्थान पर

आचार्य चाणक्य ने बताया है कि जिस स्थान पर वेदों को जानने वाला कोई ब्राह्मण न हो. वहां पर कभी भी नहीं रहना चाहिए. उस जगह का त्याग कर देना चाहिए, क्योंकि ब्राह्मण धर्म की रक्षा करने का काम करते हैं. ऐसे में इस स्थान पर हमेशा गरीब लोग ही रहते हैं.

शासन व्यवस्था सही न होने पर

आचार्य चाणक्य के मुताबिक जहां का राजा प्रतापी न हो या फिर उस स्थान की शासन व्यवस्था सही न हो तो उस जगह का त्याग कर देना चाहिए, क्योंकि इस स्थान पर कभी विकास के काम नहीं हो पाएंगे. यहां अराजकता का माहौल रहेगा. जिसकी वजह से लोग जीवनभर परेशानी में जिएंगे.

व्यापार न होने पर

जिस स्थान पर कोई भी व्यापार न हो, कारोबार का कोई साधन न हो तो ऐसे स्थान को जितनी जल्दी हो सके छोड़ देना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो लोग जिंदगी भर गरीबी में जीते हैं.

जिस जगह पर न हो डॉक्टर

आचार्य चाणक्य ने कहा है कि जिस स्थान पर कोई डॉक्टर न हो या असाध्य रोगों के इलाज का कोई साधन न हो ऐसे स्थान को तुरंत छोड़ देना चाहिए.

जहां पर पानी न हो

जिस जगह पर नदी या पानी का कोई साधन न हो उस स्थान का जितनी जल्दी हो त्याग कर देना चाहिए, क्योंकि जल ही जीवन होता है. पानी के न होने से जीवन जीना असाध्य हो जाता है.

Also Read: Chanakya Niti: मां जैसी होती हैं ये स्त्रियां, हमेशा करना चाहिए सम्मान, जीवन में होंगे सफल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version