Chanakya Niti: बुरे वक्त के आने से पहले दिखते हैं ये संकेत, नजरंदाज करने से आएगी बर्बादी

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में कुछ ऐसे संकेतों का जिक्र किया गया है जो अक्सर बुरे वक्त के दस्तक देने से पहले दिखाई देते हैं. चलिए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानते हैं

By Saurabh Poddar | January 23, 2025 2:01 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी और विद्वान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने कई तरह की नीतियों की रचना की थी. इन नीतियों को बाद में चाणक्य नीति के नाम से जाना जाने लगा. कहा जाता है अगर किसी भी व्यक्ति को एक सफल, समृद्ध और खुशहाल जीवन की तलाश हैं तो ऐसे में उसे चाणक्य नीति में बताई गयी बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए. आचार्य चाणक्य ने इन नीतियों में कई तरह की समस्याओं और उनके आने से पहले के संकेतों के बारे में भी काफी खुलकर बताया. कहा जाता है अगर आपको ये संकेत दिखाई देते हैं तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि जल्द ही आपका बुरा समय शुरू होने वाला है. अगर आप गलती से भी इन संकेतों को नजरअंदाज करते हैं तो आपकी जिंदगी बर्बाद भी हो सकती है. तो चलिए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

अचानक से तुलसी के पौधे का सूखना

अगर आपके घर पर लगा तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाता है तो आपको इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसा होना काफी अशुभ माना जाता है. अगर घर पर तुलसी का पौधा सूख जाए तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि जल्द आपके घर पर निगेटिव एनर्जी आ सकती है. कई बार ऐसा होने की वजह से आपको पैसों से जुड़ी समस्याओं से भी गुजरना पड़ सकता है. कई बार तुलसी के पौधे के सूखने की वजह से आपकी इनकम भी घटने लगती है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पैसे गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, चाणक्य नीति में बताई गयी इन बातों का रखें ख्याल

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: एक झटके में छिन जाएगी परिवार की सभी खुशियां, अपनी पत्नी को भूलकर भी न बताएं ये बातें

लड़ाई-झगड़ों का बढ़ना

अगर आपके घर पर अचानक से बेवजह के लड़ाई-झगड़े बढ़ने लगे हैं तो यह भी बुरे वक्त के आने की तरफ इशारा करते हैं. ऐसा होने की वजह से परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम घटने लगता है. अगर कुछ समय से आपके घर पर भी यह हालात बने हुए हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. ऐसा होना जीवन में आने वाली परेशानियों की तरफ इशारा करता है.

कांच का टूटना

अगर आपके घर पर कांच बार-बार टूट रहे हैं तो आपको इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. बार-बार कांच का टूटना बेहद ही अशुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: लाख कोशिशों के बावजूद इनके हाथों में नहीं टिकता पैसा, हो जाते हैं गरीब

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version