Chanakya Niti: ऐसे इंसान को धरती पर ही मिल जाता है स्वर्ग, चाणक्य ने बताए गहरे राज

Chanakya Niti: अगर इंसान के पास ये चीजें रहती हैं तो यह धरती ही उसके लिए स्वर्ग के समान होती है. उसे मरने के बाद स्वर्ग की अभिलाषा नहीं होगी.

By Shashank Baranwal | January 10, 2025 3:22 PM
an image

Chanakya Niti: दुनिया में सुखी रहने की हर इंसान की चाहत होती है. वह चाहता है कि उसके पास इस दुनिया के सारे सुख हों. उसे पाने के लिए वह दिन-रात कड़ी परिश्रम करता है. इसके अलावा, भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति के लिए इंसान अनैतिक काम भी करने के लिए तत्पर रहता है, जो कि उसे मिल भी जाती है. लेकिन अनैतिक काम से मिली सुख सुविधा ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाती है. हालांकि आचार्य चाणक्य इसके बरक्स सुखी रहने के कुछ अलग उपाय बताए हैं. अगर इंसान के पास ये चीजें रहती हैं तो यह धरती ही उसके लिए स्वर्ग के समान होती है. उसे मरने के बाद स्वर्ग की अभिलाषा नहीं होगी, क्योंकि चाणक्य के मुताबिक स्वर्ग वह जाने की इच्छा रखता है, जिसे इस धरती पर दुख हो.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: तुरंत छोड़ दें इन 3 लोगों का साथ, नहीं तो जीवन भर रहेंगे दुखी

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इंसान का मरते दम तक साथ निभाती हैं ये 4 चीजें, कठिन परिस्थितियों में नहीं छोड़ती साथ

  • आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जिस इंसान का बेटा उसके वश में होता है. उसके कहे अनुसार सारे काम करता है. कभी उसका अपमान नहीं करता है. उसे इस धरती पर ही स्वर्ग मिल जाता है. उसे सारे जहान की खुशियां इस धरती पर ही मिल जाती है. ऐसे में वह स्वर्ग जाने की इच्छा नहीं रखता है, क्योंकि स्वर्ग में जो सुख-सुविधाएं भोगने को मिलती हैं. अगर उसका बेटा काबिल हो और उसके वश में हो तो सारी सुख-सुविधाएं यहीं पर प्राप्त हो जाती हैं.
  • चाणक्य नीति के अनुसार, जो स्त्रियां अपने पति की इच्छानुसार काम करती हैं. पति को बिना बताए कुछ नहीं करती हो और हमेशा पति की इच्छाओं का ध्यान रखती हों, तो उस पति को स्वर्ग जाने की कोई अभिलाषा नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इसके बाद भी किसी अन्य प्रकार के स्वर्ग की कल्पना करना व्यर्थ होता है.
  • आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो मनुष्य कमाए धन से संतुष्ट रहता है. वह अनैतिक काम करके और ज्यादा धन कमाने की लालसा नहीं रखता है. इसके साथ ही वह किसी भी प्रकार के लोभ-लालच में नहीं फंसता है. वह बहुत धनी होता है. सुखी जीवन व्यतीत करता है. ऐसे में इस तरह के इंसान के लिए यह धरती ही स्वर्ग होती है.

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अगर इंसान धरती पर ही स्वर्ग की अनुभूति चाहता है तो उसे इन तीनों बातों का जरूर अनुसरण करना चाहिए. इसी अनुरूप लोगों को काम भी करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: घर में होने वाले ये बदलाव, बुरे समय का देते हैं संकेत

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version