Chanakya Niti: इन स्त्रियों को मां के समान देखता है संसार, सभी से मिलता है सम्मान

Chanakya Niti: आज हम चाणक्य नीति में बताई गयी कुछ ऐसी स्त्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें संसार माता के तौर पर देखता है. इन स्त्रियों को जीवन में हमेशा सभी से सम्मान मिलता है.

By Saurabh Poddar | October 8, 2024 2:00 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को बीसवीं सदी के सबसे ज्ञानी और विद्वान पुरुषों की श्रेणी में रखा गया था. इन्होंने अपने जीवनाल के दौरान कई तरह की रचना की थी. कहा जाता है अगर कोई भी व्यक्ति जीवन में सफलता पाना चाहता है तो ऐसे में उसे चाणक्य नीति में बताई गयी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. केवल यहीं नहीं, चाणक्य नीति में कई तरह के लोगो का भी जिक्र किया गया है जिन्हें अलग-अलग श्रेणी में बांटकर उनके बारे में विस्तार से बताया गया है. आज इस आर्टिकल में हम आपको चाणक्य नीति में जिक्र किये गए उन स्त्रियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें यह संसार मां की नजरों से देखता है. तो चलिए इन स्त्रियों के बारे में जानते हैं जिन्हें दुनिया अपनी माता के तौर पर देखती है.

राजा की माता

चाणक्य नीति के अनुसार जो देश का राजा होता है या फिर शाशक होता है उसे सभी माता की नजरों से देखते हैं. सभी के लिए यह मां के समान होती हैं. एक राजा या फिर शाशक की माता को हमेशा सभी से प्रेम और सम्मान मिलता है.

Chanakya Niti: जीवन के हर मुकाम पर सफलता हासिल करेगा आपका बच्चा, जरूर सिखाएं ये बातें

Chanakya Niti: बच्चे के पैदा होने से पहले ही तय हो जाती हैं ये चीजें, आप भी जानें

दोस्त की मां

चाणक्य नीति में अपने दोस्त की माता को भी मां के समान बताया गया है. आप अपनी माता का जितना आदर और सम्मान करते हैं उतना ही आपको अपने दोस्त की माता का भी सम्मान करने को कहा जाता है. केवल यहीं नहीं, दोस्त की पत्नी को भी मां के समान ही माना जाता है.

गुरु की पत्नी

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में लिखा है कि जो हमारे गुरु होते हैं उनकी पत्नी भी हमारे लिए माता के समान होती है. ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि, हमारे जो गुरु होते हैं वे हमारे पिता के समान होते हैं. यहीं कारण है कि उनकी पत्नी को संसार माता की नजरों से देखता है.

पत्नी की मां

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में लिखा है कि आपके लिए आपकी पत्नी की मां यानी कि सास भी माता के समान होती है. आप अपनी माता का जितना सम्मान करते हैं आपको अपनी पत्नी की माता का भी उतना ही सम्मान करना चाहिए.

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों को अपने घर पर कभी न रखने दें कदम, समय रहते बना लें दूरी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version