Chanakya Niti: केवल ये 3 लोग ही दुखी व्यक्ति को दे सकते हैं सुख और शांति

Chanakya Niti: दुनिया की तपिश से झुलसते इस मानव शरीर को अगर कोई आराम दे सकता है, थके और बेचैन मन को अगर कोई शांति दे सकता है तो वो सिर्फ 3 लोग हैं. तो आइए जानते हैं वो 3 लोग कौन हैं, जो दुखी और बेचैन लोगों को खुशी और शांति दे सकते हैं.

By Bimla Kumari | July 25, 2024 1:03 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने जीवनकाल में कई नीतियों की रचना की है. कहा जाता है जब कोई व्यक्ति आचार्य चाणक्य द्वारा इन नीतियों का अनुशरण करता है तो ऐसे में उसे सफल होने से और एक खुशहाल जिंदगी जीने से कोई भी रोक नहीं सकता है. आज इस लेख में जानेंगे कि किसी दुखी इंसान को किससे सुख और शांति प्राप्त हो सकता है.

दुनिया की तपिश से झुलसते इस मानव शरीर को अगर कोई आराम दे सकता है, थके और बेचैन मन को अगर कोई शांति दे सकता है तो वो सिर्फ 3 लोग हैं. तो आइए जानते हैं वो 3 लोग कौन हैं, जो दुखी और बेचैन लोगों को खुशी और शांति दे सकते हैं.

योग्य संतान


चाहे वो कामकाजी आदमी हो, व्यापारी हो या रेहड़ी लगाने वाला, छोटा आदमी हो या बड़ा आदमी, गरीब हो या अमीर, हर किसी की जिंदगी तनाव और थकान से भरी होती है. कोई अपने काम से नाखुश होता है, कोई अपने बॉस से तो कोई अपने ही सहकर्मी से.
ऐसे में जब कोई व्यक्ति दिनभर की भागदौड़, दुख और थकान को साथ लेकर शाम को घर लौटता है तो अपने बच्चे को देखकर, आस-पास के लोगों से उसके गुणों की तारीफ सुनकर और उसके अच्छे कामों को देखकर मन खुश हो जाता है और एक नई ताकत का संचार होता है, मानो एक पिता ने एक ही पल में अपना दुख और थकान भूल दिया हो.

also read: Vastu Tips For Wallpaper: क्या आप भी स्क्रीन और DP में…

चरित्रवान स्त्री


पति दिनभर घर से बाहर रहकर अपनी जीविका चलाता है, पत्नी और बच्चों को सुख-सुविधाएं देता है और परिवार की जरूरतों को पूरा करता है और शाम को जब थका-मांदा घर लौटता है तो अपने साथ कुछ उम्मीदें लेकर जाता है.

ऐसी स्थिति में अगर उसकी पत्नी दरवाजे पर खड़ी होकर उसका इंतजार कर रही हो, मीठी मुस्कान के साथ अपने पति का स्वागत करे, कुछ मीठी बातें करे और स्वादिष्ट भोजन परोसकर उसे संतुष्ट करे तो मानो पति की दिनभर की सारी थकान, तनाव और दर्द गायब हो जाता है.

महान लोगों की संगति


आपने कहीं न कहीं सुना होगा कि अगर जीवन में आगे बढ़ना है और सुख-समृद्धि प्राप्त करनी है तो आपको किसी समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति के संपर्क में रहना चाहिए. चूंकि हमारे जीवन में हर दिन कोई न कोई दुख या परेशानी आती ही रहती है, इसलिए किसी भी व्यक्ति का निराश होना, मनोबल और हिम्मत खोना आम बात है.

also read: Hariyali Teej 2024 Date and Time: सावन में क्यों मनाया जाता है ये तीज, जानें पूजा के नियम

अब अगर आप इन सब बातों में उलझे रहेंगे तो जिंदगी पहाड़ की तरह भारी लगने लगेगी और परेशानियां आपको चैन से जीने नहीं देंगी. ऐसे में अगर आप किसी ज्ञानी, सज्जन या संत की संगति करेंगे तो आपको हमेशा परेशानियों से निकलने का रास्ता मिल जाएगा और आप सारे दुख-दर्द भूलकर एक अलग तरह की शांति का अनुभव कर पाएंगे.

Life And Style Trending Video

Next Article

Exit mobile version