Chanakya Niti: बहुत पैसे कमाने के बाद भी कंगाल रह जाते है ऐसे लोग

Chanakya Niti: कई ऐसे लोग होते हैं, जिनके लिए पैसे कमाना मुश्किल होता है और कई ऐसे लोग होते हैं जो बहुत सारा पैसा कमा कर भी सुख नहीं भोग पाते हैं, क्योंकि ये पैसे उनके पास टिकते नहीं हैं. जानिए ऐसा किन कारणों से होता है.

By Tanvi | July 4, 2024 10:18 AM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है, जो दौलत कमाने के मामले में कहीं आगे होते हैं लेकिन फिर भी हमेशा तंगहाली में ही जीते रहते हैं. इसका मतलब यह है कि इनके हाथों में बिल्कुल भी पैसे नहीं टिकते. कमाने के मामले में ऐसे लोगों के पास दिमाग तो खूब होता है लेकिन फिर भी जब बात बचत की आती है, तो ये लोग खाली हाथ ही रह जाते हैं. नीचे ऐसे ही कुछ अवगुणों के बारे में बताया गया है, जो किसी भी व्यक्ति को अमीर से कंगाल बना सकता है.

बुरी आदतों के शिकार लोग​

नशे के आदी लोग गलत तरीकों से काफी धन कमाते हैं लेकिन चाणक्य के अनुसार नशा व्यक्ति के विवेक को नष्ट कर देता है, इसलिए नशे की लत में डूबा व्यक्ति कभी भी सोच-समझकर खर्च नहीं करता. नशे के आदी मनुष्य को नशे और दूसरी बुरी आदतों की पूर्ति करने से ही मतलब होता है. अपने स्वार्थ में डूबकर ऐसे लोग आखिर में कर्जदार और तंगहाल होकर जीवन व्यतीत करने लगते हैं. कभी-कभी तो नौबत यहां तक पहुंच जाती है कि इन्हें अपना घर तक बेचना पड़ जाता है.

Also read: Chanakya Niti के ये 4 गुण अपनाए तो बन जाएंगे अमीर, आज ही जानें

Also read: Chanakya Niti: इन लोगों के पास कभी भी नहीं आता पैसा, आप भी जानें

Also read: Chanakya Niti: कौन है आपका सच्चा दोस्त? जानें

लालची लोग

लालची लोगों में थोड़ा और थोड़ा और की भावना कूट-कूटकर भरी होती है. इनका मन आपार दौलत से भी कभी संतुष्ट नहीं होता. अपनी तिजोरी भरने के लिए लालची लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं, लेकिन इनकी यही आदत इन पर भारी भी पड़ जाती है. लालची होने की वजह से इनकी बनाई रणनीतियां इन पर उल्टी पड़ जाती हैं और ऐसे लोग अपना सबकुछ गवां बैठते हैं.

दिखावा करने वाले लोग

दिखावा करने वाले लोग खुद को सबसे ऊपर दिखाने के लिए गलत तरीकों से पैसे तो खूब कमाते हैं लेकिन आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसे लोग अंदर से बिल्कुल खोखले होते हैं. इन्हें बाहरी लोगों को प्रभावित करने की इतनी आदत लग जाती है कि ये बिना सोचें-समझे पैसे खर्च करने लग जाते हैं. ऐसे में दूसरे लोग भी इनकी इस आदत का खूब फायदा उठाते हैं और बेहिसाब पैसे खर्च करने के कारण इन लोगों के हाथ खाली ही रह जाते हैं.

Also read: Chanakya Niti: इन लोगों को मरने के बाद भोगना पड़ता है नर्क, आप भी जानें

खुद को नेता समझने वाले लोग

अपने आसपास आप ऐसे लोगों को देखेंगे, जो खुद को शक्तिशाली दिखाने के लिए लोगों का गुट बनाकर उनका नेता बनने की चाह रखते हैं. आम बोलचाल की भाषा में कहें, तो ऐसे लोग दूसरे लोगों को अपनी तरफ करने के लिए उन्हें खिला-पिलाकर या अपने पैसों का दिखावा करके उनकी स्वीकृति लेना चाहते हैं. इसका सीधा-सा कारण यह होता है कि ऐसे लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है और अकेले खड़े रहने की हिम्मत नहीं होती. अपनी इस हीनभावना के चलते एक कदम आगे बढ़ते हुए ऐसे लोग फिर्जूल खर्च बढ़ा लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version