Chanakya Niti: इन आदतों में समय रहते कर लें सुधार, नहीं तो हमेशा होती रहेगी आपकी बेइज्जती

Chanakya Niti: चाणक्य ने कहा है कि इंसान को अपनी कुछ आदतों में सुधार करना चाहिए. अगर इन आदतों को समय रहते नहीं सुधारा जाता है तो उस इंसान की दूसरों के सामने कोई अहमियत नहीं रह जाती है.

By Shashank Baranwal | December 19, 2024 4:24 PM
an image

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की बातें इंसान के लिए पथ प्रदर्शक का काम करती है. उन्होंने न सिर्फ पुरुषों बल्कि स्त्रियों के लिए हितकारी साबित होती हैं. उन्होंने नीतिशास्त्र में सफलता के कई राज बताएं हैं. जो भी इंसान उनकी बातों को अपने जीवन में उतारता है वह जिंदगी में एक न एक दिन जरूर सफल होता है. उनका जीवन समृद्ध और खुशहाल रहता है. ऐसे में चाणक्य ने कहा है कि इंसान को अपनी कुछ आदतों में सुधार करना चाहिए. अगर इन आदतों को समय रहते नहीं सुधारा जाता है तो उस इंसान की दूसरों के सामने कोई अहमियत नहीं रह जाती है. हर जगह बेइज्जत होना पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आचार्य चाणक्य ने किन आदतों पर ध्यान देने को कहा है.

Also Read: Chanakya Niti: दूसरों से कभी न करें इन बातों की जिक्र, भविष्य में हो सकती है बड़ी परेशानी

Also Read: Chanakya Niti: ये चार लोग समय से पहले हो जाते हैं बूढ़ें, आदतों में जरूर कर लें सुधा

दूसरों की बुराई करने की आदत

कुछ इंसान होते हैं जिन्हें दूसरों की बुराई करने की आदत होती है. जब तक वह किसी की बुराई नहीं कर लेते हैं, तब तक संतुष्ट नहीं रह पाते हैं. यही लोग दूसरों से कभी भी सम्मान नहीं पाते हैं. आचार्य चाणक्य ने यही आदत सुधारने के लिए कहा है. अगर आप यह आदत नहीं सुधारते हैं तो आपकी हर जगह बेइज्जती होती रहेगी. ऐसे इंसान से लोग नफरत करने लगते हैं.

बढ़ चढ़कर बातें करने की आदत

जिंदगी में कुछ लोग ऐसे मिल जाते हैं जिन्हें किसी भी बात को बढ़ चढ़कर बोलने की आदत होती है. ऐसे लोग गैर जरूरी बातों को इस तरह बयां करेंगे जैसे वह बहुत ही जरूरी हो. चाणक्य नीति के मुताबिक यही लोग दूसरों के सामने बेइज्जत होते रहते हैं. ये लोग हर जगह अपमानित होते हैं. अगर आपमें भी किसी बात को बढ़ चढ़कर कहने की आदत हैं तो समय रहते सुधार लें. नहीं तो दूसरों के सामने आपकी कोई अहमियत नहीं रह जाएगी.

झूठ बोलने की आदत

जीवन में हर इंसान कभी न कभी झूठ जरूर बोलता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो कि बात-बात पर झूठ बोलते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसे ही लोग हर जगह अपमानित होते हैं. दूसरों के सामने इन व्यक्तियों की कोई अहमियत नहीं रह जाती है. 

Also Read: Chanakya Niti: भूलकर भी न बताएं इन 5 लोगों से अपने दुख-दर्द, भविष्य में हो सकती है बड़ी परेशानी

Exit mobile version