23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti: भरोसे के काबिल होते हैं ये लोग, धोखा देने की नहीं होती फितरत

Chanakya Niti: चाणक्य नीति को अच्छे से पढ़ने वाला इंसान दूसरे इंसान की सोच को आसानी से समझ सकता है. इसमें लिखित बातें इंसान को समझने में सहायता करती है.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की सदियों पहले बताई गई बातें आज भी प्रासंगिक हैं. चाणक्य नीति में लिखित बातें बदलते परिवेश में लोगों को सजग रखने में मदद करती हैं. चाणक्य नीति में जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की बातें लिखी हैं, जो कि जिंदगी की हर कसौटी पर चाणक्य की बातें खरी उतरती हैं. इन नीतियों का अनुसरण करने वाला इंसान हर मुश्किल का सामना करने में सक्षम होता है. यह व्यक्ति को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है. चाणक्य नीति को अच्छे से पढ़ने वाला इंसान दूसरे इंसान की सोच को आसानी से समझ सकता है. इसमें लिखित बातें इंसान को समझने में सहायता करती है. ऐसे में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इन आदतों वाले व्यक्ति कभी किसी को धोखा नहीं देते हैं.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: जिंदगी में अपना लें कुत्तों के ये गुण, मिलेगी सुनिश्चित सफलता

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इंसान के दर पर सफलता खुद देती है दस्तक, बस चाणक्य की इन बातों का रखें ख्याल

  • चाणक्य नीति के अनुसार, जो व्यक्ति साफ और सीधी बात करना पसंद करता है. उसके बात करने का लहजा भले ही कठोर होगा, लेकिन वह कभी दूसरों को धोखा नहीं देता है. साफ और सीधी बात करने वाला इंसान कभी चिकनी चुपड़ी बात नहीं करता है.
  • चाणक्य नीति में बताया गया है कि जो इंसान एक चेहरा रखता है. यानी आपके सामने बड़ाई करे, लेकिन पीठ पीछे बुराई नहीं करता हो. वह इंसान दूसरे इंसान को कभी धोखा नहीं देता है. ऐसा इंसान दूसरों को प्रति कभी बुरा महसूस नहीं करता है. इस प्रवृत्ति के लोग दूसरों की झूठी तारीफ नहीं करते हैं. इसके अलावा, कभी हां में हां नहीं मिलाते हैं.
  • आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान बिना किसी लालच के काम करता है, यानी काम के बदले किसी फल की चाहत नहीं होती है. ऐसी आदतों वाला इंसान दूसरों को धोखा देने की सोच भी नहीं सकता है. ये लोग किसी इंसान का बुरा नहीं चाहते हैं.
  • चाणक्य नीति के मुताबिक, जो इंसान मूर्ख हो, यानी जिसमें अच्छा या बुरे काम की कोई समझ नहीं होती है, वह दूसरे का क्या ही बुरा करेगा. मूर्ख लोग स्वार्थ से परे होते हैं. इसलिए वह कोई भी काम स्वार्थ की लालसा से नहीं करते हैं. जिसके कारण ये लोग दूसरों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: माता-पिता के लिए दुश्मन होती है ऐसी संतान, होने से न होना ही बेहतर

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें