Chanakya Niti: काफी लंबे समय तक जीते हैं इस तरह के लोग, लोगों से मिलता है प्रेम और सम्मान

Chanakya Niti: आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह के लोग काफी लंबे समय तक जीते हैं. इन लोगों को समाज से प्रेम और सम्मान भी काफी मिलता है.

By Saurabh Poddar | August 26, 2024 4:11 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न जनता हो. इन्हें 20वीं सदी के सबसे ज्ञानी और विद्वान व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है. आचार्य चाणक्य ने अपने जीवनकाल के दौरान कई तरह की नीतियों की रचना की जिसमें उन्होंने ऐसे व्यक्ति का जिक्र किया था जिनकी उम्र काफी लंबी होती है. केवल यहीं नहीं, इस तरह के जो लोग होते हैं उन्हें समाज से काफी ज्यादा प्रेम और सम्मान भी मिलता है. तो चलिए इन लोगों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कैसे बढ़ता उम्र और सम्मान?

आचार्य चाणक्य के अनुसार जो भी व्यक्ति अच्छी सोच रखता है और अपनी बातों और कर्मों द्वारा अपने इन्द्रियों पर काबू रखता है वह काफी लंबे समय तक जीता है. इस तरह के जो लोग होते हैं उनकी उम्र तो बढ़ती ही है बल्कि इसके साथ ही समाज में उनका यश भी बढ़ता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार सदाचारी व्यक्ति की सभी इज्जत भी करते हैं और उनसे प्रेम भी. चाणक्य नीति में आगे बताया गया है कि जो सदाचारी लोग होते हैं उनके कोई दुश्मन भी नहीं होते हैं और इस तरह के लोग हमेशा एक खुशहाल जिंदगी भी जीते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: नरक में रहने वाले और धरती में रहने वाले लोगों में होती है ये समानताएं

Also Read: Chanakya Niti: आपकी ये आदतें बनती हैं आपके जलील होने का कारण, आज ही करें त्याग

दुराचारी व्यक्ति के साथ क्या होता है?

चाणक्य नीति के अनुसार जो भी व्यक्ति दुराचारी होता है वह न तो ज्यादा दिन तक जीता है और न ही उसे दूसरों से प्रेम और सम्मान मिलता है. गलत तरह के कामों की वजह से दुराचारी व्यक्ति काफी कम उम्र में ही कई तरह की बीमारियों की वजह से मौत के नजदीक पहुंच जाता है. चाणक्य नीति के अनुसार एक दुराचारी व्यक्ति का गलत काम ही उसे मौत के काफी करीब लेकर चली जाती है.

Also Read: Chanakya Niti: घर की तरक्की छीन लेती हैं आपकी ये गलतियां, दूर हो जाती हैं खुशियां

Next Article

Exit mobile version