Chanakya Niti: जीते जी इस तरह के लोगों को कभी नहीं मिलती सुख और खुशी, कष्ट से भरा रहता है जीवन

Chanakya Niti: आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जीते जी जीवन में कभी भी सुख और ख़ुशी का एहसास नहीं होता है. इस तरह के लोग हमेशा तकलीफ में रहते हैं.

By Saurabh Poddar | September 14, 2024 1:54 PM

Chanakya Niti for Happiness: आचार्य चाणक्य के बारे में हम सभी जानते हैं. इन्हें बीसवीं सदी के सबसे ज्ञानी और विद्वान पुरुष के तौर पर जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान आचर्य चाणक्य ने कई तरह की नीतियों की रचना की थी. इन नीतियों में उन्होंने कई तरह के लोगों और कई तरह के कर्मों का जिक्र किया था. चाणक्य नीति पर अगर नजर डालें तो इसमें कुछ ऐसे लोगों का भी जिक्र किया गया है जिन्हें लाख कोशिशों के बावजूद भी जीते-जी कभी भी खुशहाली और सुख की प्राप्ति नहीं होती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी तरह के लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

झूठ का समर्थन करने वाला

चाणक्य नीति के अनुसार एक व्यक्ति को कभी भी अपने जीवनकाल के दौरान झूठ का समर्थन नहीं करना चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार जो लोग झूठ बोलते हैं और उस बात को सच साबित करने के लिए गवाही देते हैं वह अज्ञानी होते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वह झूठी गवाही देकर अपराधी को बचाने का कार्य करते है और यहीं कारण हैं कि मृत्यु के बाद इन्हें सीधे नर्क में जगह मिलती है. केवल यहीं नहीं, इस तरह के लोग जीवनकाल के दौरान भी नर्क ही भोगते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: करियर और नौकरी में तरक्की पाने के लिए करें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

Also Read: Chanakya Niti: इन घरों में बिन बुलाये आती है मां लक्ष्मी, खूब होती है तरक्की

अपराधी का साथ देने वाला

आचार्य चाणक्य द्वारा लिखी गयी नीति में बताया गया है कि जब कोई भी व्यक्ति अपराधी को बचाता है तो ऐसे में वह भी उस अपराध का बराबरी का भागीदार बन जाता है. इस तरह के लोगों से भगवान अपना मुंह मोड़ लेते हैं. चाणक्य नीति के अनुसार जो भी व्यक्ति झूठ का समर्थन करता है वह जीवनभर किसी न किसी समस्या से घिरा हुआ रहता है.

Also Read: Chanakya Niti: अगर दिखाई दे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, बुरा वक्त होने वाला है शुरू

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version